आज 101 युवा करेंगे रक्तदान, जरूरतमंद मरीजों की बचायी जा सकेगी जान
मारवाड़ी युवा मंच, भागलपुर शाखा एवं उदय शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 से संध्या पांच बजे तक देवी बाबू धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा.
मारवाड़ी युवा मंच, भागलपुर शाखा एवं उदय शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 से संध्या पांच बजे तक देवी बाबू धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. शिविर में 101 युवा रक्तदान करेंगे और जरूरतमंद मरीजों की जान बचायी जा सकेगी. शिविर में मायागंज अस्पताल के ब्लड बैंक का सहयोग मिलेगा. उक्त जानकारी संयोजक विनीत बुधिया एवं पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी ने शनिवार को पत्रकारों काे दी. उन्होंने बताया कि शिविर में केवल 50 से अधिक मंच के सदस्य रक्तदान करेंगे. सचिव अभिषेक बुवना एवं अध्यक्ष रचित बजाज ने बताया कि मंच की ओर से समय-समय पर इस तरह का शिविर लगाया जाता है, ताकि समाज के लोगों की मदद की जा सके. शिविर में डॉ रेखा झा, डॉ प्रदीप बजाज, मंच संरक्षक जगदीश चंद मिश्र पप्पू, पवन बजाज, अरुण बाजोरिया आदि योगदान करेंगे.
कैंडल मार्च निकालकर हत्यारे को फांसी देने की मांग की
भागलपुर . युवा एकता सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कैंडल मार्च निकालकर दवा व्यवसायी के पुत्र रौनक केडिया के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च दवा पट्टी व वैरायटी चौक होकर खलीफाबाग चौक तक पहुंची. मार्च का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने किया. उन्होंने कहा कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में रखकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले. कैंडल मार्च में जिला महामंत्री मंटू यादव, डॉ दिलीप कुमार, डॉ विश्वजीत कुमार, किशोरी जी, कामेश्वर मंडल, समाजसेवी सिकंदर चौधरी, पूर्व सैनिक मृत्युंजय कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय, पंकज चौधरी, पीके यादव, अधिवक्ता अजय यादव, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र उपाध्याय, रितेश उपाध्याय, पवन केडिया,अभिषेक झुनझुनवाला, विवेक खेड़िया सहित दर्जनों लोगों ने शामिल होकर विरोध प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है