आज मुख्य बाजार क्षेत्र में दिन भर रहेगा बिजली संकट
बिजली मेंटनेंस को लेकर मुख्य बाजार क्षेत्र में सुबह आठ से संध्या चार बजे तक बिजली कटौती की जायेगी. बिजली विभाग की ओर से वेराइटी चौक फीडर को बंद रखने की घोषणा की गयी है.
बिजली मेंटनेंस को लेकर मुख्य बाजार क्षेत्र में सुबह आठ से संध्या चार बजे तक बिजली कटौती की जायेगी. बिजली विभाग की ओर से वेराइटी चौक फीडर को बंद रखने की घोषणा की गयी है. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटल बाबू रोड में बिजली मेंटनेंस का काम होगा. बाजार में बिजली संकट से 30 से 40 फीसदी कारोबार प्रभावित होगा या नहीं तो अतिरिक्त जेनरेटर खर्च बढ़ जायेगा. स्वर्णकार मुकेश साह ने बताया कि बिजली संकट के कारण ग्राहकी काफी प्रभावित होती है. दूसरे कपड़ा कारोबारी विमल केडिया बताते हैं कि लगन का मौसम आ गया है. यही स्थिति रही तो होली- ईद का कारोबार भी 30 से 40 फीसदी तक प्रभावित होगा. एक टेलर मास्टर बताया कि मात्र पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. यदि निरंतर बिजली रहती है तो दिन भर में 30 पीस कपड़ा सिलता है, जबकि बिजली नहीं होने पर 10 से 12 कपड़े ही सिल पाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी नवनीत ढांढनिया ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति होने से इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच करने एवं रोशनी के लिए जेनरेटर का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है.
नाबार्ड ने शुरू किया उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम
नाबार्ड के तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय मशरूम आजीविका उद्यमिता कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. दृष्टि विहार के सहयोग से महिलाओं को मशरूम एक्सपोजर विजिट सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में कराया गया. प्रो हुदा ने सभी महिलाओं का मार्गदर्शन किया.सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि केवीके कार्यशाला में महिलाओं को गेहूं से बीज कैसे बनाया जाता है. बीज के उपरांत उसे कैसे सील पैक पैकेट में रखा जाता है और मशरूम तैयार होता की जानकारी दी. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नम्रता कुमारी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भागलपुर जिला मशरूम के क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका निभायेगा. कार्यशाला में 30 महिलाओं में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है