टोटो पर नहीं बैठाने के विवाद में टोटो चालक की पत्नी को गोली मारी

टोटो पर नहीं बैठाने के विवाद में आरोपितों ने टोटो चालक की पत्नी को गोली मार दी व उसकी मौसी को मारपीट कर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:13 AM

नवगछिया उजानी में टोटो पर नहीं बैठाने के विवाद में आरोपितों ने टोटो चालक की पत्नी को गोली मार दी व उसकी मौसी को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला उजानी के मो कमरान आलम की पत्नी मुजहत खातून है. कमरान टोटो चालक है. कमरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ डीलर विनोद भगत के यहां आधार कार्ड ई केवाईसी करवाने टोटो से जा रहा था. गांव के ही सोनू मोनू ने टोटो चालक से कहा कि सभी लोगों को उतार कर हम लोगों को नवगछिया बाजार पहुंचा दो. टोटो चालक ने ऐसा करने से मना कर दिया. इस बात को लेकर शुक्रवार को गाली गलौज व मारपीट हुई थी. सोनू मोनू ने गोली मारने की धमकी दी थी. रात डेढ़ बजे सोनू मोनू दोनों भाई चार अपराधियों के साथ टोटो चालक कमरान को हथियार से लैस होकर खोजने गये थे. इस दौरान टोटो चालक की पत्नी मिल गयी, तो टोटो चालक की पत्नी को गोली मार दी. टोटो चालक की पत्नी के पेट में गोली लगी. इस दौरान कामरान की मौसी मधेपुरा जिला चंदा पैना की बेचनी खातून को बेहरमी से पीट दिया. घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया, वहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. महिला की हालत चिंताजनक है. उसका इलाज भागलपुर के ही निजी क्लिनिक में हो रहा है.नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित की बाइक बरामद की है. पीड़ित परिवार आवेदन अभी तक नहीं दिया. लिखित आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर नवगछिया थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर वर्ष 2022 को अपराधियों ने बस स्टैंड के किरानी रमेश कुमार यादव उर्फ दुखो यादव के पुत्र राजाराम यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. राजाराम टेंपो चालक था. वह बस स्टैंड के पास सवारी बैठा रहा था, तभी बाइक पर तीन बदमाश आये व उनमें से एक ने गोली मार दी. एक गोली सीने में और दूसरी हाथ में लगी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस केस में सोनू मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दोनों आरोपित जेल से जमानत पर बाहर निकले हैं. इसके अलावा और भी कई घटनाओं को दोनों भाइयों ने अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version