Bhagalpur News : कोडिंग के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे शहर के टोटो चालक

कोडिंग रूट पर परिचालन के विरोध में शहर के ई रिक्शा चालक आज (सोमवार) को हड़ताल पर रहेंगे. भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ ने पूर्व में ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी और मामले की विधिवत सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:41 AM

कोडिंग रूट पर परिचालन के विरोध में शहर के ई रिक्शा चालक आज (सोमवार) को हड़ताल पर रहेंगे. भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ ने पूर्व में ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी और मामले की विधिवत सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी थी. इधर टोटो चालकों के दूसरे गुट ई रिक्शा चालक संघ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. इस गुट के द्वारा रविवार को तिलकामांझी थाने में लिखित सूचना दी गयी है. भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पवन फौजी ने बताया कि कोडिंग के विरोध में उन लोगों का हड़ताल पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा. सभी टोटो चालकों को अपने वाहनों को घर पर ही छोड़ कर आने को कहा गया है. सुबह नौ बजे से वे लोग हवाई अड्डा में जुटेंगे और एक जुट हो कर जुलूस की शक्ल में वे लोग तिलकामांझी, कचहरी चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचेंगे और यहां पर उन्हें स्मार पत्र सौंपेंगे. फौजी ने बताया कि सोमवार को सुबह से लेकर दे रात तक ई रिक्शा चालकों से हड़ताल का आह्वान किया गया है.

क्यों कोडिंग का विरोध कर रहे हैं टोटो चालक

मालूम हो कि शहर में कुल 17 रूटों पर 6000 से अधिक टोटो चालकों की कोडिंग करते हुए उसे निर्धारित रूट पर भी चलने का आदेश दिया गया है. अध्यक्ष पवन फौजी ने बताया कि निर्धारित रूट दो से तीन किलोमीटर तक का ही है. ऐसी स्थिति में इन दिनों टोटो चालकों की कमाई में 50 फीसदी की कमी आयी है तो दूसरी तरफ कोडिंग का उल्लंघन करने पर टोटो चालकों पर भारी भरकम जुर्माना किया जाता है. पिछले दिनों एक संगठन की आड़ में टोटो चालकों से अवैध वसूली भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version