जल्दी काेडिंग के लिए टोटो चालकों को मिलेगा परमिट का पत्र
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से दस मई से कोडिंग के अनुसार विभिन्न रूटों पर टोटो के परिचालन की घोषणा प्रशासन ने की है.
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से दस मई से कोडिंग के अनुसार विभिन्न रूटों पर टोटो के परिचालन की घोषणा प्रशासन ने की है. इतने कम समय में सभी टोटो रिक्शा की कोडिंग करने में परेशानी को देखकर प्रशासन ने संबंधित रूटों के लिए परमिट का पत्र देने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार से पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा कर्मियों को लगा कर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जल्द से जल्द परमिट पत्र का वितरण कर दिया जाएगा. हर हालत दस मई से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जायेगी. जिसमें टोटो का परिचालन उसके निर्धारित रूट पर ही कराया जाएगा.
स्टेशन चौक को बना दिया गया है टोटो और ऑटो का पार्किंग
ततारपुर से स्टेशन चौक तक इन दिनों वनवे ट्रैफिक का परिचालन कराया जा रहा है. बड़े और भारी वाहनों को सिर्फ ततारपुर से स्टेशन परिचालन की अनुमति दी जा रही है. जबकि सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही स्टेशन से ततारपुर परिचालन की अनुमति दी जा रही है. उक्त नियम का पालन कराने के लिए पोस्ट पर पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेकिन ततारपुर से आने वाले ऑटो और टोटो दिन भर स्टेशन चौक पर ही वाहनों को रोक कर यात्रियों को बुलाते और बैठाते हैं. जिसके कारण मंगलवार को भी दिन भर चौक कर जाम की स्थिति बनी रही. यहां पर लोगों को सड़क पार करने में भी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है