नमामि गंगे घाट के समीप रेलवे की 15 एकड़ जमीन पर पर्यटन सुविधा को लेकर स्थायी संरचना बनाने की पहल की जायेगी. सालों भर श्रद्धालुओं को कई सुविधा मिलेगी. उक्त जमीन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने को लेकर पहल किया जायेगा. मंगलवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आहूत है.
डीआरएम सहित कई अधिकारियों को बैठक में शामिल होने का भेजा पत्र
वरीय उपसमाहर्ता जिला सामान्य शाखा भागलपुर ने पत्र जारी कर बैठक में भाग लेने के लिए मालदा मंडल के डीआरएम, डीडीसी, डीसीएलआर, अपर समाहर्ता, वरीय उपसमाहर्ता, एसडीओ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सुलतानगंज स्टेशन प्रबंधक को बैठक में उपस्थित होने को लेकर पत्र भेजा है. सुलतानगंज में पर्यटन विकास के लिए अनुपयुक्त रेलवे की 15 एकड़ जमीन में श्रावणी मेला में स्टॉल, धर्मशाला, पार्किंग व अन्य सुविधा पर्यटक संरचना विकास को लेकर पर्यटन विभाग को जमीन हस्तानांतरण किया जायेगा. बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी. जमीन हस्तांतरण के बाद कार्य में तेजी आयेगी. विगत माह सुलतानगंज पहुंचे नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने निरीक्षण में स्थायी संरचना निर्माण को लेकर निर्देशित किया था.भागलपुर टू हंसडीहा : फोरलेन की चिह्नित जमीन को लेकर माइकिंग
जगदीशपुर हंसडीहा रोड में फोरलेन के कार्य में अब तेजी दिखने लगी है. इसको लेकर जमीन भी चिह्नित कर गजट भी प्रकाशित हो चुका है. अब जमीन मालिकों से जमीन देने के लिए तैयार रहने के लिए माइकिंग की जा रही है. सोमवार को जगदीशपुर व पुरैनी बाजार पर डीसीएलआर व सीओ ने माइकिंग कर लोगों को सचेत किया. अधिकारी माइकिंग से लोगों को आगाह कर रहे थे और किसी प्रकार की दुविधा पर लोगों को समझा भी रहे थे.भाजपा का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला
भाजपा का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला को बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र और अभियान के मंडल प्रभारी सह मंडल उपाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने संबोधित किया. अध्यक्षता भाजपा बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी ने की. मंडल महामंत्री ब्रजेश चौधरी व सिंटू मोदी तथा बिहपुर मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने संकल्प लिया कि प्रत्येक बूथों पर पांच सौ नये सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा. विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से समर्पण और उत्साह से जुड़ने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है