29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो चोरी मामले में केस दर्ज, नवगछिया की ओर कार लेकर भागने का खुलासा

स्कॉर्पियो चोरी मामले में केस दर्ज, नवगछिया की ओर कार लेकर भागने का खुलासा

तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके से रविवार तड़के सुबह स्कॉर्पियो चोरी होने के मामले में राकेश कुमार द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोमवार को तातारपुर पुलिस इस मामले की जांच को लेकर आइ ट्रिपल सी (इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) पहुंची. जहां उन्होंने शहर में लगे कैमरों के फुटेज की जांच की. जांच में पाया गया है कि चोर एक अन्य काली रंग की कार से मौके पर पहुंचे थे. जहां कार के दरवाजे को खोलने के बाद उसे स्टार्ट कर जीरोमाइल की ओर निकले. चोर जिस रास्ते से कार लेकर भागे थे उसके ट्रेल की जांच की गयी. जिसमें पाया गया कि कार चाेरी करने के बाद उसे जीरोमाइल चौक की ओर ले जाया गया. जहां से वे लोग विक्रमशिला सेतु की तरफ चले गये. वहीं उक्त कार के साथ चोरों की एक काली रंग की कार भी साथ चल रही थी. तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल साह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में जीरोमाइल तक गाड़ी को ले जाते देखा गया है. पुलिस ने मामले में नवगछिया पुलिस की भी मदद मांगी है.

इशाकचक गोलीकांड मामले में गिरफ्तारी नहीं

इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक सब्जी मंडी के पास मिथिलेश कुमार उर्फ मोती पर की गयी फायरिंग और ईंट से हमला मामले में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. बता दें कि पुलिस ने मिथिलेश के फर्द बयान पर दीपक साह उर्फ दीपू सहित उसके भाई सूरज और बेटे को नामजद आरोपित बनाया है. घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपितों से दूर है. इधर पुलिस जांच में दीपक साह द्वारा गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी हाथ लगे हैं. इसके अलावा पुलिस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें