Bhagalpur news ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर एक की मौत, तीन जख्मी में एक रेफर
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने यात्री से भारी एक सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार यात्री फेकनी देवी (50) पति सुरेंद्र गोस्वामी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग सन्हौला बाजार के थाना चौक पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने यात्री से भारी एक सीएनजी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार यात्री फेकनी देवी (50) पति सुरेंद्र गोस्वामी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
ऑटो पर सवार श्रीयांस कुमार (3)पिता दिनेश मंडल, यशोदा देवी (45) पति महेश मंडल, सीमा कुमारी (22) पति दिनेश मंडल सभी धोरेया थाना क्षेत्र के कचराती गांव जख्मी है. सभी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीमा कुमारी की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीएनजी ऑटो पर सवार एक ही परिवार के सभी सदस्य अपने घर कचराती से शादी समारोह में शामिल होने ट्रेन पकड़ने घोघा जा रहे थे. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. सवार सभी यात्री सड़क पर ही बिखर गये. फेकनी देवी ट्रैक्टर के चक्का के नीचे आ गयी. ट्रैक्टर ने उसके सिर को कुचल फरार हो गया. सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर पुलिस पहुंची और सभी जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा.सास के श्राद्ध में आये दामाद की हत्या
कहलगांव अंतीचक थाना क्षेत्र दयालपुर गांव में सास के श्राद्ध में शामिल होने आये उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, थाना मंगलगंज, ग्राम देवरी के छोटेलाल राजपूत की मंगलवार की सुबह हत्या कर दी गयी . शव को पश्चिम बहियार से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. हालांकि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है. इस बीचपुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की हत्या उनके ही रिश्तेदार ने की है. हत्या का कारण आपसी पारिवारिक विवाद है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहली पत्नी से भी उनके संबंध था. उसके साढू से प्रायः विवाद होता रहता था. श्राद्ध के क्रम में शराब पार्टी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. कहलगाव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि कांड का उद्भेदन हो गया है और जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है