प्याज चोरी के आरोप में ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई, सिर-मूंछ मुंड कर कालिख पोती
लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव में रविवार की रात प्याज चोरी और छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक ट्रैक्टर चालक अगरपुर पंचायत के ही गरहोतिया गांव निवासी मो ऐलान की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की और उसके उसके सिर के बाल और आधी मूंछ मुंड कर कालिख पोत दी
गोराडीह : लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव में रविवार की रात प्याज चोरी और छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक ट्रैक्टर चालक अगरपुर पंचायत के ही गरहोतिया गांव निवासी मो ऐलान की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की और उसके उसके सिर के बाल और आधी मूंछ मुंड कर कालिख पोत दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है. घटना को लेकर दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पीड़ित मो ऐलान के बयान पर तूफानी ठाकुर, सरगुन ठाकुर, दिनेश ठाकुर, विशेसर ठाकुर, अशोक ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी तरफ से मीरा देवी ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और दूसरे पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अपने बयान में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह अगरपुर गांव के कुमोद यादव का ट्रैक्टर चलाता है. वह उनके घर पर ही रहता है. रविवार की रात सरगुन ठाकुर एक बोरा प्याज लेकर भाग रहा था. यह देख शोर मचाते हुए वह भी उसके पीछे दौड़ा तो सरगुन ठाकुर ने प्याज की बोरी तूफानी ठाकुर के आंगन में फेंक कर भाग गया.
जब वह बोरी उठाने लगा तो तूफानी ठाकुर, दिनेश ठाकुर सहित अन्य आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांध दिया. फिर लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने लगा. उसने बार-बार उन लोगों से कहा कि चोरी उसने नहीं की है, लेकिन वे लोग नहीं माने. उन लोगों ने उसके सिर के बाल और आधी मूंछ मुंड दिया और चेहरे पर कालिख चूना पोत दिया. दूसरे पक्ष की मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11:45 बजे मो ऐलान ने उसकेलकड़ी के गेट को तोड़ दिया और घर घुस कर प्याज की बोरी उसकी खाट के नीचे पटक दिया और छेड़खानी करने का भी प्रयास किया.
उसके शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़ कर पहुंचे और उसे पकड़ा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. कहते हैं पुलिस पदाधिकारी लोदीपुर के इंस्पेक्टर लालबहादुर यादव ने बताया कि दोनों तरफ से दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों तरफ से पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गयाहै. मामले की जांच की जा रही है.