जीरोमाइल पुलिस और खनन विभाग की ओर से शनिवार सुबह की गयी संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया. मामले में टीम ने ट्रैक्टर के चालक लोदीपुर के बाघमारा निवासी कामेश्वर कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह खनन विभाग के खान निरीक्षक शिशुपाल कुमार अपनी टीम के साथ जीरोमाइल चौक के समीप हनुमान मंदिर के पास पहुंचे थे, जहां उन्होंने जीरोमाइल थाना की टीम को भी बुला दिया. इसी क्रम में गाड़ी आते देख उसे रोका गया. चालान की मांग करने पर किसी प्रकार के संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये. जिसके बाद जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी. 21 अप्रैल को बाइक हुई चोरी, अबतक जानकारी नहीं जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित हड़बा निवासी बिट्टू कुमार की बाइक विगत 21 अप्रैल की सुबह हड़बा से चोरी हो गयी थी. मामले में केस दर्ज कराने के बाद केसकर्ता की ओर से ही एक पेट्रोल पंप पर चोरी के बाद बाइक में तेल भराने के क्रम में कैद सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया. इसके बावजूद आज तक न तो गाड़ी बरामद हुई और न ही फुटेज में दिख रहे चोर की पहचान हो सकी. शनिवार को वह मामले की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. हत्या के प्रयास मामले में आरोपित की जमानत याचिका खारिज अकबरनगर थाना में कुछ माह पूर्व हुई मारपीट मामले में आयी इंज्यूरी रिपोर्ट में हत्या के प्रयास का खुलासा हुआ था. उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित कैलू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कैलू दास की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने शनिवार को उसे खारिज कर दिया. कोर्ट में यह दलील दी गयी कि मामले में आये इंज्यूरी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हत्या का प्रयास से प्रहार किया गया था. इस बात का उल्लेख करते हुए कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है