28 अप्रैल को धरहरा व अभयपुर स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा

जमालपुर-किउल सेक्शन के धरहरा व अभयपुर स्टेशन के बीच रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक लगाया जाएगा. ट्रैफिक ब्लॉक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया तक के लिए लगाया जायेगा. इस दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 24 के बदले सब-वे का निर्माण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:08 PM

वरीय संवाददाता भागलपुर. जमालपुर-किउल सेक्शन के धरहरा व अभयपुर स्टेशन के बीच 28 अप्रैल को ट्रैफिक ब्लॉक लगाया जायेगा. ट्रैफिक ब्लॉक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया तक के लिए लगाया जायेगा. इस दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 24 के बदले सब-वे का निर्माण होगा. ब्लॉक को लेकर 03487- 03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03477- 03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर व 03433- 03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं 13409-13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक ही आयेगी व वहीं से खुलेगी, जबकि 13333-13334 दुमका-पटना-दुमका एक्सप्रेस भागलपुर तक ही आयेगी व उसी स्टेशन से खुलेगी. ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. इसमें 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पांच घंटे, 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे, 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस चार घंटे देरी से खुलेगी. वहीं कई ट्रेनों को इस दौरान रास्ते में नियंत्रित किया जायेगा. इसमें 27 अप्रैल को खुलने वाली 15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को रास्ते में पांच घंटे, 28 अप्रैल को खुलने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को 60 मिनट देरी से खुलेगी, इस ट्रेन को इसे रास्ते में तीस मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा 27 अप्रैल को खुलने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version