भागलपुर में स्वास्थ्य मंत्री के दौरे ने स्कूली बच्चों के भी पसीने छुड़ाए, वाहनों की आवाजाही अचानक रोकी गयी
Bihar News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के भागलपुर दौरे को लेकर पुलिस के एक फरमान ने स्कूली बच्चों के भी पसीने छुड़ा दिए. बरारी-तिलकामांझी मुख्य मार्ग पर वाहनों को रोका गया.
Bihar News: भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन से ठीक पहले पुलिस प्रशासन के एक फैसले ने शहरवासियों के पसीने छुड़ा दिए. अस्पताल का उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को भागलपुर आने वाले थे. उनके आगमन से पहले पुलिस प्रशासन ने बरारी स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल वाले रूट पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी. पूर्व में इसे लेकर कोई जानकारी लोगों को नहीं दी गयी थी जिसके कारण लोगों को चिलचिलाती धूप में परेशानी का सामना करना पड़ गया. स्कूल के बच्चों को भी इस फरमान का खामियाजा भुगतना पड़ा.
बरारी-तिलकामांझी रोड पर अचानक वाहनों को रोका जाने लगा
भागलपुर के बरारी क्षेत्र में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद आने वाले थे. बरारी रोड में ही राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में हेलीपैड तैयार किया गया था. जहां स्वास्थ्य मंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने वाला था. वहीं शुक्रवार को 1 बजे के बाद अचानक अस्पताल गेट के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी. छोटे-बड़े वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी. पुलिस जवान इस रूट से गुजरने वाले बाइक सवार तक को रोकते दिखे.जिससे लोग परेशान दिखे.
ALSO READ: ‘अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे…’ नीतीश कुमार RJD पर जमकर बरसे, सियासी चर्चे पर भी लगा विराम
स्कूल के गेट पर बैरिकेडिंग, बच्चों की भी हालत हुई पस्त
बैरिकेडिंग अस्पताल के ठीक बगल में स्थित माउंट कार्मेल स्कूल के गेट के पास लगाया गया था. वहीं पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर शुक्रवार को रोक लगा दी. स्कूल बस को भी लौटने पर मजबूर किया गया.जिससे भूख से व्याकुल स्कूली बच्चों को अपने घर पहुंचने में भी काफी दिक्कत हुई. बता दें कि बरारी क्षेत्र में एक लाख से अधिक की आबादी बसती है. जो रोजाना इसी मुख्य मार्ग होकर आना-जाना करती है. बिना सूचना के अचानक बरारी-तिलकामांझी मुख्य मार्ग पर परिचालन रोकने से लोग परेशान दिखे.
पुलिसकर्मी से उलझते रहे लोग, बाइक लावारिश छोड़कर जाने को हुए मजबूर
पुलिस के इस औचक निर्णय के कारण आमलोगों व पुलिसकर्मियों के बीच बहस और तू-तू मैं-मैं का सिलसिला चलता रहा. कई लोग कार्मेल स्कूल के गेट पर ही अपनी बाइक लगा कर अपने गंतव्य की ओर गये. लोग पुलिसकर्मी से सवाल करते दिखे कि बीच शहर से बाइक की चोरी रोज हो रही है. हम अपनी बाइक को कहां लावारिश छोड़कर जाएं. लेकिन पुलिसकर्मी लोगों को एक ही बात कहते दिखे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आने वाले हैं. हॉस्पिटल का उद्घाटन करनेवाले हैं. इसलिए जाना है तो पैदल जाएं.
प्रशासन ने नहीं दी कोई सूचना, अचानक लिए एक्शन से लोग हुए परेशान
दरअसल, ये परेशानी इसलिए सामने आई क्योंकि प्रशासन की ओर से ऐसी कोई सूचना पहले नहीं दी गयी थी. आमतौर पर अगर ट्रैफिक में बदलाव किया जाता है तो इसकी जानकारी एक दिन पहले लोगों को दे दी जाती है. लेकिन अचानक जारी इस फरमान से लोग परेशान हुए. स्कूली बच्चों की भी हालत पस्त दिखी. स्कूलों को एक दिन बंद रखने का भी निर्देश एक दिन पहले जिला प्रशासन ने जारी नहीं किया था, इस वजह से परेशानी खड़ी हो गयी.