पूर्व में भागलपुर में चालू की गयी ट्रैफिक व्यवस्थाओं की भी हो रही समीक्षा, सफल व्यवस्थाएं हो सकती है फिर से लागू

पूर्व में भागलपुर में चालू की गयी ट्रैफिक व्यवस्थाओं की भी हो रही समीक्षा, सफल व्यवस्थाएं हो सकती है फिर से लागू

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:34 PM

शहर में चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर सीनियर एसपी गंभीर, लगातार कर रहे मॉनिटरिंग शहर में चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर भागलपुर पुलिस गंभीर है. बतौर एसएसपी पदभार लेते ही सबसे पहले शहर की सड़कों पर अतिक्रमण के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया. जिसमें कई प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. और अब शहर की यातायात व्यवस्था को और भी सुगम किस तरह किया जाये इस पर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. सीनियर एसपी हृदय कांत का मानना है कि पुलिस के साथ साथ जिला में नगर निगम सहित जिला प्रशासन की भूमिका के साथ साथ आम लोगों की भूमिका भी इसमें अहम है. कई शहरों में बहुत ही व्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से ट्रैफिक को संभाला गया है. ऐसे में भागलपुर शहरी क्षेत्र में मौजूदा संसाधनों के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुगम किस तरह से बनाया जाये इस पर लगातार वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारियों तक से विचार विमर्श की जा रही है. सीनियर एसपी ने बताया कि वह पूर्व में भागलपुर में बनायी गयी ट्रैफिक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे. जिन व्यवस्थाओं की वजह से शहर में यातायात परिचालन को सुगम बनाने में सफलता मिली है उन्हें फिर से लागू की जा सकती हे. जिसमें बड़े टेंपो और सवारी गाड़ियों को शहरी सीमा क्षेत्र तक समिति रखने और उन्हें शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कराने की व्यवस्था शामिल है. इसके अलावा टेंपो और टोटो की कोडिंग सुनियोजित तरीके से हो इस पर भी वह प्लान तैयार कर रहे हैं. जिसमें डीटीओ और आरटीओ दोनों का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट जहां यातायात व्यवस्था में सुधार की जरूरत है वह है स्टेशन चौक. जोकि शहर का आइना है. कोई भी यात्री या पर्यटक जोकि भागलपुर पहुंचता है वह सबसे पहले शहर के स्टेशन के बाहर का नजारा देखता है. जिसे देख वह शहर की व्यवस्था का अंदाजा लगा लेता है. ऐसे में स्टेशन चौक पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ करना उनकी प्राथमिकता है. टेंपो और टोटो को लगाने के लिए वह रेलवे के अधिकारियों से बात करेंगे. ताकि उन्हें उचित जगह देकर पार्क करायी जाये. वहीं स्टेशन चौक पर ठेले वालों, दुकानों और रेढ़ी वालों की वजह से होने वाले अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कराएंगे. निगम के द्वारा जगह जगह पर बनाये गये वेंडिंग जोन में उन्हें शिफ्ट कराने को लेकर बात चीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक तीन बात आइ ट्रिपल सी पहुंच कर सबसे व्यस्ततम यातायात के समय में शहर के विभिन्न इलाकों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की है. कई जगहों पर सुधार की जरूरत है. जिसमें विभागीय सहित सामाजिक सहयोग की भी अहम भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version