एनसीसी कैडेट बेहतर तरीके से कर रहे हैं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन

चौक चौराहों पर देखते ही बनता है युवाओं का जोश

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:09 PM

BHAGALPUR_NEWS बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने के बाद इन दिनों शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के संधारण में 35 एनसीसी कैडेटों को लगाया गया है. विभिन्न चौक-चौराहों पर कैडेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी कैडेट एक शिफ्ट में विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्यूटी करते हैं. आम लोगों के साथ-साथ अधिकारियों ने एनसीसी के लड़कों की सराहना की है. मालूम हो कि ट्रैफिक व्यवस्था संधारण के लिए इन कैडेटों को अधिकारियों द्वारा आधारभूत जानकारी दी गयी है. जिसके बाद वे बेहतर कार्य कर रहे हैं. चुनाव कार्य से लौटने तक सभी कैडेट शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे. इसे संयोग कहें या लड़कों की कर्मठता, जब से ये जवान आये हैं, तब से शहर में बड़े जाम के मामले सामने नहीं आये हैं.

सुबह दस बजे से शुरू होती है ड्यूटी, शाम तक चलती है

कैडेटों की ड्यूटी सुबह दस बजे से शुरू होती है और शाम चार बजे तक चलती है. ज्यादातर चयनित लड़के शहर से दूर के ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. अधिकांश कैडेट करीब 20 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय कर आते हैं. अधिकांश कैडेट चार बिहार बटालियान से हैं. जिनमें महादेव सिंह कॉलेज, टीएनबी कॉलेज और एमएम कॉलेज के छात्र हैं. कैडेटों ने बताया कि यहां आने के बाद उनलोगों को नाश्ता और डिब्बा बंद पानी प्रशासनिक स्तर से रोजाना दिया जा रहा है.

कैडेटों ने कहा, जितना बताया गया उतना ही कर रहे हैं

एनसीसी कैडेट आशुतोष कुमार केशव, रौशन कुमार, कुणाल कुमार, गौरव कुमार, आदर्श रौनक, अजय कुमार, आलोक कुमार, मोहित कुमार, विष्णु कुमार, सौरभ कुमार, सनम कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, गुणसागर, निकेश, आदित्य कुमार, शहंशाह आलम, अजय कुमार, सौरभ कुमार मिश्रा ने कहा कि उनलोगों को ट्रैफिक पुलिस का काम करके काफी अच्छा लग रहा है. पुलिस अधिकारियों द्वारा उनलागों का ध्यान भी रखा जा रहा है. उनलोगों की मांग है कि ड्यूटी समाप्ति के बाद अगर एक प्रमाण पत्र जिला प्रशासन की ओर से मिल जाता तो यह उनलोगों के लिए काफी अच्छा रहता.

कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी

ट्रैफिक डीएसपी अशीष कुमार ने बताया कि एनसीसी के लड़के उम्मीद से बेहतर काम कर रहे हैं. सभी लड़के अच्छे हैं और सबों में भरपूर उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version