Bihar: भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर चल रही मां-बेटी और नाती को ट्रेन ने रौंदा, खरीक स्टेशन के पास हादसा

खरीक स्टेशन के पास एक महिला व उसकी बेटी और नाती की मौत ट्रेन से कट जाने से हो गयी. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाने के दौरान रेलवे ट्रैक पर चल रहे तीनों को ट्रेन ने कुचल दिया. तीनों की मौके पर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 4:42 PM

भागलपुर: नवगछिया के खरीक रेलवे स्टेशन से पहले एक रेल हादसे में दो महिला व एक बच्चे की मौत हो गयी. महिला बच्चा का इलाज कराने स्टेशन जा रही थी. गांव से ट्रैक के रास्ते ही पैदल जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गयी. तीनों एक ही परिवार के हैं. मां-बेटी और नाती की मौत इस हादसे में हुई है.

रेलवे ट्रैक पर निकले तीनों

कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच खरीक रेलवे स्टेशन के पास मदहदपुर गांव निवासी बुचो सिंह की पत्नी रेखा देवी(50 वर्ष) व पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के रहने वाले साजन सिंह की पत्नी धर्मशीला देवी अपने मासूम बच्चे राजवीर के साथ हादसे का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों खरीक स्टेशन से ट्रेन पकड़कर खगड़िया जाने के लिए घर से निकले थे. स्टेशन तक पहुंचने के लिए वो रेलवे ट्रैक के रास्ते ही निकल पड़े थे.

Also Read: Bihar News: भागलपुर में तोड़ी जाएगी बायपास की सड़क, गुजरेगा मुंगेर- मिर्जाचौकी नया फोरलेन, जानें प्लान
ट्रैक पर ट्रेन ने तीनों को कुचला

अचानक खरीक स्टेशन के पहले ही तीनों एक ट्रेन की चपेट में आ गये. दोनों महिलाएं एक बच्चे के साथ सुबह 4 बजे ही घर से निकली थीं और इस बात से अंजान रह गयीं कि एक ट्रेन तेज रफ्तार से उसी ट्रैक पर आ रही है. ट्रेन से रौंदे जाने पर तीनों की मौत मौके पर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.

डॉक्टर को दिखाने जा रही थी मृतका

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुई है. मृतका धर्मशीला देवी के पति साजन सिंह ने कहा कि वो दो दिन पहले ही अपनी पत्नी को लेकर ससुराल आए थे. उसकी पत्नी के पेट में पथरी की शिकायत थी. डॉक्टर को दिखाने खगड़िया जाना था. सास के साथ उनकी पत्नी निकली. साथ में बेटा राजवीर को भी ले लिया. लेकिन इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये.

( नवगछिया से ऋषभ कृष्णा की रिपोर्ट )

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version