Bhagalpur News : मालगाड़ी का इंजन फेल, सवारी ट्रेन का परिचालन बाधित

विक्रमशिला-शिवनारायणपुर स्टेशनों के बीच शनिवार को मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे से अधिक देर तक बाधित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:06 AM

विक्रमशिला-शिवनारायणपुर स्टेशनों के बीच शनिवार को मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे से अधिक देर तक बाधित रहा. भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग 10:30 बजे इंजन फेल हुआ था. सूचना मिलते ही भागलपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का इंजन भेजा गया. मालगाड़ी को कहलगांव पहुंचाने के बाद समर स्पेशल का इंजन वापस आया. इससे सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को भागलपुर से दिल्ली तक चलने वाली 03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन साढ़े तीन घंटे देरी से शाम 3:12 बजे रवाना हुई. वहीं नई दिल्ली से आने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को करीब 12 घंटे देरी से पहुंची थी. इधर, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस आधे घंटे लेट से पहुंची.

भागलपुर से जमालपुर तक कई ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान

भागलपुर से जमालपुर तक कई ट्रेनों में शनिवार को सीआइटी फूल कुमार के नेतृत्व में टिकट जांच की गयी. अभियान में 81 बेटिकट यात्रियों से 42 हजार, 930 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान में सीएमआइ राजीव रंजन सीहत कई टीटीइ थे. सुबह में हावड़ा-जयनगर ट्रेन में भी जांच की गयी.

कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया

गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग जगहों के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. रविवार को रात 10:40 पर ट्रेन नंबर 09016 भागलपुर-उधना स्पेशल भागलपुर से खुलेगी. रेलवे ने इस ट्रेन के माध्यम से दो हजार बर्थ की सुविधा दी है. ट्रेन सुलनगंज रात 11:03, जमालपुर रात 11:40, अभयपुर रात 12:08 पर पहुंचेगी. इसके बाद किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, पालधी होते हुए उधना जायेगी. ट्रेन पूरी तरह से जनरल और स्लीपर क्लास की होगी. पहले ये ट्रेन पालधी तक ही चलायी जाती रही है, अब इसका मार्ग विस्तार कर उधना तक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version