Bhagalpur news प्रशिक्षु आईएएस धान काट कर किया शुभारंभ
कुमैठा में किसान झूना देवी पति शंकर पंडित की धान फसल कटनी क्षेत्र 10 गुना 5 वर्ग मीटर में कटनी प्रयोग किया गया
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम कुमैठा में किसान झूना देवी पति शंकर पंडित की धान फसल कटनी क्षेत्र 10 गुना 5 वर्ग मीटर में कटनी प्रयोग किया गया. प्रयोग प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया धान काट कर शुरू किया. धान का वजन 17 किलो 370 ग्राम निकला. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रयोग से उपज का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर खाद्य नीति निर्धारित की जाती है.मौके पर अधिसूचित बीडीओ संजीव कुमार, क़ृषि समन्वयक अनुपम, किसान सलाहकार कृष्णा कुमारी मौजूद थी.
सुलतानगंज में अज्ञात अधेड़ का शव बरामद
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज-शाहकुंड सड़क मार्ग स्थित भंगा बांध कचरा भवन के पास से बुधवार की देर शाम पुलिस ने 45 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. शव को थाना लाकर पुलिस अज्ञात को ज्ञात करने में जुटी है. शव को देख पुलिस को लग रहा है कि शव दो दिन पुराना है. कुछ लोग मृतक को देख भीख मांगने वाला, तो कुछ लोग शराबी बता रहे हैं. पहचान नहीं की जा सकी है. चर्चा है कि कहीं बाहर से लाकर शव सुरक्षित स्थान देख कर फेंक न दिया गया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया की शव का पहचान नही हुई है. गुरुवार को शव पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण मालूम हो पायेगा.मारपीट मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज
सुलतानगंज थाना क्षेत्र कटहरा पंचायत के कुमारपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें जख्मी पंकज कुमार ने थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में बताया कि आरोपित घर में घुसकर जान मारने की नीयत से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. बीच बचाव में आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की. बताया कि उक्त युवक के साथ पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.पंचायत के 16 वार्ड होगा कचरा मुक्त
सुलतानगंज भीरखुर्द पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बुधवार को उद्घाटन किया गया. इसके बाद पंचायत में स्वच्छता कार्य शुरू हो जायेगा. मुखिया चंदन कुमार ने कहा कि अब पंचायत के 16 वार्ड को कचरा मुक्त किया जायेगा. घर-घर ई-रिक्शा से कचरा का उठाव किया जायेगा. मुखिया ने बताया कि सभी वार्डों में डस्टबिन वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है