पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार में गुरुवार को खरीफ महाभियान-2024 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. उद्घाटन अनुमंडलीय कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार भारती, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, उत्पादन समिति की अध्यक्ष श्वेदा खातून, प्रदीप कुमार सिंह, रंजीत साह व कृषि वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर शस्य वैज्ञानिक डॉ सौरभ कुमार चौधरी बुआई के पहले खेत प्रबंधन व मिट्टी की जांचोपरांत आवश्यक मात्रा में खाद का प्रयोग करने, कृषि अर्थशास्त्री डॉ संदीप कुमार ने को-ऑपरेटिव फॉर्मिंग, जैविक खेती करने, मोटे अनाज का उत्पादन करने, मछली पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन करने, फूलों, सब्जी आदि का उत्पादन कर किसानों को खेती को लाभकारी बनाने, कीट वैज्ञानिक डॉ पवन कुमार ने कीट व्याधि प्रबंधन करने, आत्मा के बीटीएम परमेश्वर कुमार सिंह ने किसान हित में आत्मा की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी किसानों को दी. मौके पर रंजीत साह, प्रदीप सिंह, प्रभात कुमार उर्फ प्रफुल, श्वेदा खातून, गौरव पासवान, महादेव मंडल, त्रिलोकी ठाकुर, मो फिदा हुसैन, रमेश, पवन, कंचन प्रभा, मनोज कुमार, अरविंद मंडल मौजूद थे.
उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत सभी प्रारंभिक विद्यालयों में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पेयर लर्निंग प्रोग्राम संचालन के लिए गुरुवार को सभी प्रधानाध्यापक तथा प्रधान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन के ऑपरेशन लीड राहुल दा तथा चंद्र प्रताप थे. मवि जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले सत्र में प्रयोग के तौर पर मवि जगदीशपुर सहित 10 विद्यालयों में इसका संचालन किया गया, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली. अब यह कार्यक्रम 16 जुलाई से प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित किया जायेगा. इसके तहत वर्ग एक से तीन तक के नामांकित बच्चों में समूह बनाकर कक्षा संचालन होगा, जिसमें समूह का नेतृत्वकर्ता बच्चे ही होंगे. मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुदर्शन कुमार सिंह, लेखापाल राहुल कुमार, बीआरपी सुमित कुमार, प्रधानाध्यापक डाॅ राजकिशोर ठाकुर, ओमप्रकाश दास, अखिलेश सिंह, राजन झा, प्रणव कुमार पांडेय, वासुदेव, शीला, अनिता, सोमेश्वर, सुभाष चंद्र पासवान सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है