परिवार नियोजन के तरीके की लोगों को जानकारी कम

फैमिली प्लानिंग : लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआइएस) विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:19 PM

सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को फैमिली प्लानिंग : लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एफपीएलएमआइएस) विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में जिले के सात प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को नयी जानकारी देना था.पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मोहम्मद जफर मकबूल ने बताया गया कि परिवार नियोजन के सामग्री की उपलब्धता से अनमेट नीड में कमी आयेगी. जहां लाभार्थी परिवार नियोजन का तरीका अपनाना चाह रहे हों, परंतु जानकारी के अभाव में कोई भी तरीका अपना नहीं पा रहे हैं. इस प्रशिक्षण में परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण देने वालों में डीएम एंड इ अंश मिश्रा, डीपीसी सुन्नी कुमार, पीएसआइ की रितु कुमारी व अंजलि राय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version