27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेफरल अस्पताल में जीरो डोज वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण

जीरो डोज वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण गुरुवार को डॉ मनोज कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुभान अली, एसएमओ अमीत कुमार, एसएमसी यूनिसेफ संदीप कुमार सिंह, यूएनडीपी आशुतोष कुमार ने दिया

रेफरल अस्पताल पीरपैंती में जीरो डोज वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण गुरुवार को डॉ मनोज कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुभान अली, एसएमओ अमीत कुमार, एसएमसी यूनिसेफ संदीप कुमार सिंह, यूएनडीपी आशुतोष कुमार ने दिया. कार्यक्रम में सभी एएनएम को टीकाकरण के संबंध में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि अगर किसी बच्चे को अभी तक पेंटा प्रथम नहीं दिया गया हो, तो उस बच्चे को जीरो डोज दिया जाए. मौके पर सर्वे व ड्यू के बारे में जानकारी दी गयी व अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में खसरा, फाइलेरिया, काली खांसी के संदिग्ध मरीज मिलने पर उसे तुरंत रेफरल अस्पताल पीरपैंती प्रभारी डॉ सुकेश कुमार को रिपोर्ट करने को कहा, ताकि समय पर उसकी जांच हो सके. मौके पर डॉ सुकेश कुमार, प्रणव कुमार, मोबिन अहमद, राज आनंद, त्रिपुरारी कुमार, सुनील कुमार पंडित, गौतम कुमार, फिरोज के साथ हीं सभी एएनएम उपस्थित थी.

भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान

नवगछिया टाउन फीडर व लोकल फीडर में भीषण गर्मी में लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. रंगरा फीडर में मंगलवार की रात रात 10 बजे बिजली कटने के पश्चात सुबह पांच बजे बिजली आयी. बुधवार को भी बिजली की कटौती जारी थी. दिन में आधा घंटा से अधिक समय बिजली रहती ही नहीं. आंख लगते ही बिजली कट जाती थी. बिजली कटने से बच्चे व वृद्ध बीमार पड़ गये. मनोज कुमार ने बताया कि सरकार 22 घंटा बिजली देने का वादा करती है, किंतु यहां बिजली पूरी रात गायब रहती है. बिजली के सहायक व कनीय अभियंता को फोन करने पर समस्या का समाधान नहीं होता है. नवगछिया बाजार में व्यवसायी बिजली कटौती से हलकान है. व्यवसायी विक्रम भुडोलिया का कहना हैं कि बिजली यदि रहती है, तो लो वोल्टेज से लोग परेशान रहते हैं. शिकायत करने पर कहा जाता है कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड रहने से यह समस्या है. कौशल कुमार, शकर कुमार, पंकज कुमार, शंभु कुमार ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में हम लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें