नये आपराधिक कानून का प्रशिक्षण लेने को 15 के बाद फिर 31 अपर लोक अभियोजकों की सूची जारी
नये आपराधिक कानून का प्रशिक्षण लेने को 15 के बाद फिर 31 अपर लोक अभियोजकों की सूची जारी
भारत सरकार की ओर से पारित नये आपराधिक कानूनों को लेकर पुलिस से लेकर न्यायिक विभागों में लगातार प्रशिक्षण शिविर और सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. उक्त विषय पर आगामी 16 जून को कोलकाता के फाइव स्टार होटल आइटीसी रॉयल बंगाल में आयोजित होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन में भागलपुर के अभियोजन पदाधिकारियों को बुलाया गया है. जिला प्रशासन के विधि शाखा की ओर से सम्मेलन में भेजे जाने वाले 15 विशेष व अपर लोक अभियोजकों की एक सूची बुधवार को जारी की गयी थी. जिसके बाद लोक अभियोजक के विशेष आग्रह पर 31 अन्य अपर लोक अभियोजकों के नाम की सूची भी जारी कर दी गयी है. बता दें कि उक्त सम्मेलन में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की विधि कार्य विभाग की सचिव डॉ अंजु राठी राणा जिन्हें को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है वह शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है