Loading election data...

बंदियों के लिए 45 दिवसीय इलेक्ट्रिक अप्लायंस रिपेयर वर्कशॉप की हुई शुरुआत

बंदियों के लिए 45 दिवसीय इलेक्ट्रिक अप्लायंस रिपेयर वर्कशॉप की हुई शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:27 AM

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल) में बंदियों के लिए 45 दिवसीय इलेक्ट्रिक अप्लायंस रिपेयर वर्कशॉप की शुरुआत की गयी. नवार्ड की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नवार्ड के डीडीएम चंदन कुमार सिन्हा, कारा उपाधीक्षक अशाेक कुमार, सहायक अधीक्षक प्रमोद दास और कारा चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से बंदियों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया और जेल से निकलने के बाद उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में काफी सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन ग्राम दीदी उषा सिन्हा ने किया. अवसर पर अपर्णा झा, वंदना भारती, महफूज आलम सहित कई अन्य लोगों ने किया. मायागंज नाइट सेल्टर के बाहर से बाइक चोरी बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित नाइट सेल्टर में अपने दोस्त से मिलने आये नाथनगर निवासी मो मेराज अंसारी की बाइक चोरी हो गयी. रविवार को हुई इस घटना को लेकर मो मेराज ने बरारी थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं कचहरी चौक के समीप एक मॉल में शॉपिंग करने आये नाथनगर चंपानगर निवासी आलोक रंजन की बाइक विगत 19 जून को मॉल के बाहर से चोरी हो गयी. इस मामले में तिलाकामांझी थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिसकर्मी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप पीरपैंती में दर्ज अपहरणकांड मामले में अभियुक्त को कॉल कर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने के मामले की शिकायत लेकर कुछ लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एक 40 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होने की बात कही. इस संबंध में उन्होंने एसएसपी कार्यालय में आवेदन जमा किया है. इधर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा बादलपुर के रहने वाले संजय कुमार रजक ने बोरिंग को लेकर हुए विवाद में विपक्षियों द्वारा उनकी गैर मौजूगदी में उनके घर घुसकर उनकी पत्नी के साथ मारपीट किये जाने के आरोप को लेकर एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया है. बार-बार घर में चोरी का प्रयास किये जाने की शिकायत भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी मामून रशीद ने उनके फतेहपुर स्थित घर में बार बार चोरी का प्रयास किये जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवेदन भेजा है. उनकी ओर से पूर्णिया प्रक्षेत्र और भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी, भागलपुर एसएसपी, डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त सहित जीरोमाइल थानाध्यक्ष को आवेदन भेजा है. जिसमें उन्होंने इलाके में उचित सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है. बहन के अपहरण को लेकर दर्ज कराया केस जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बहन के अपहरण को लेकर जीरोमाइल थाना में के दर्ज कराया है. मामले में उन्होंने सरफरोज नामक युवक को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version