कोर्ट में दंडाधिकारी सहित कर्मियों का तबादला

कोर्ट में दंडाधिकारी सहित कर्मियों का तबादला

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:20 PM

जिला व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राहुल दत्ता का तबादला हाे गया है. इसकी अधिसूचना हाइकाेर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पीके मलिक ने जारी की है. राहुल दत्ता का तबादला वैशाली के हाजीपुर में किया गया है. दूसरी ओर भागलपुर व्यवहार न्यायालय के लगभग डेढ़ दर्जन कर्मियाें का भी तबादला किया गया है. इसमें जीआर ऑफिस और कुछ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के काेर्ट के कर्मी भी शामिल हैं. हुक्का बार संचालक ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप तिलकामांझी चौक स्थित एक हुक्का बार सह कैफेटेरिया के संचालक ने तिलकामांझी थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर आये दिन दुकान में आकर उनके कर्मियों के साथ मारपीट और परेशान करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर संचालक ने उनके प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी जारी किया है. मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक इसकी शिकायत करने की बात कही. संचालक का कहना है कि उनके पास हुक्का बार और स्मोकिंग जाेन चलाने का लाइसेंस है, इसके बावजूद पुलिस उन्हें जबरन दुकान को बंद करने का दबाव बनाती है. बच्चे को छोड़ बहू पर प्रेमी के साथ भागने का आरोप सबौर के रहने वाले कृष्ण कुमार की मां सोमवार को अपनी बहू के प्रेमी संग फरार होने की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. आवेदिका ने बताया कि उनकी बहू, बेटे व एक छोटी बेटी को छोड़ राजस्थान के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. आवेदिका ने बताया कि उक्त घटना विगत 14 दिसंबर की है. घर में रखे 25 हजार रुपये, मंगलसूत्र और सोने-चांदी के आभूषण लेकर अचानक गायब हो गयी. इसके बाद वे लोग कंपनीबाग स्थित बेटे के ससुराल पहुंचे. जहां ससुराल वालों ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी राजस्थान के रहने वाले एक युवक से कर दी है. इस बात की शिकायत उन लोगों ने सबौर थाना में भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version