भागलपुर के चार जेलों में प्रतिनियुक्त पांच अधिकारियों का स्थानांतरण

भागलपुर के चार जेलों में प्रतिनियुक्त पांच अधिकारियों का स्थानांतरण

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:33 PM

गृह विभाग (कारा) ने राज्य भर के कारा, उपकारा, मंडल कारा और महिला कारा में बड़े स्तर पर स्थानांतरण किया है. जिसमें अधीक्षक से लेकर उपाधीक्षक और सहायक अधीक्षक के स्तर पर अधिकारियों-पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. भागलपुर में मौजूद चार काराओं में भी अधिकारियों को स्थानांतरण किया गया है. जिसमें विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) के अधीक्षक मनोज कुमार को स्थानांतरित कर पूर्णिया केंद्रीय कारा का अधीक्षक बनाया है. वहीं, पूर्णिया केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार झा को भागलपुर कैंप जेल का नया अधीक्षक बनाया गया है. विशेष केंद्रीय कारा के उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह को प्रोन्नति देते हुए विभाग ने झंझारपुर उपकारा का अधीक्षक बनाया है, उनकी जगह पर हाजीपुर मंडल कारा के उपाधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह को लाया गया है. साथ ही शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल) के उपाधीक्षक अशोक कुमार को प्रोन्नत करते हुए हिलसा उपकारा का नया अधीक्षक बनाया है, उनकी जगह पर पदस्थापन की प्रतिक्षा में मुख्यालय में बैठे रामेश्वर राउत को नया उपाधीक्षक बनाया गया है. नवगछिया उपकारा के अधीक्षक मो तारिक अनवर को स्थानांतरित कर विक्रमगंज उपकारा का अधीक्षक बनाया गया है. बक्सर मुक्त कारागार की काराधीक्षक शालिनी को भागलपुर महिला मंडल कारा का नया अधीक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version