वरीय संवाददाता, भागलपुरउर्दू बाजार स्थित विक्रमशिला कॉलोनी के पास शाम लगभग 6 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया. इस कारण इलाके की बिजली ठप हो गयी. लोग गर्मी से बेहाल रहे. रात करीब 8.30 बजे तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ था. तातारपुर के पास दूसरे दिन भी शाम के लगभग 4 बजे तार गिर गया. वहां की भी बिजली गुल हो गयी. लोग बार-बार तार गिरने की घटना से सहमे हुए हैं. बड़ी दुर्गास्थान खंजरपुर, बरहपुरा में फेज उड़ने से लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. वेरायटी चौक के पास दिन के लगभग 3 बजे फेज उड़ा तो वे दो घंटे के बाद बनी. दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ी. कोतवाली चौक के पास भी फेज उड़ने परेशानी रही. यहां शाम के 6 बजे फेज उड़ा. बिजली कर्मी ने दो बार फेज बनाया लेकिन फिर भी फेज उड़ता रहा. इससे लोग परेशान रहे.
78 लाख से 80 जगहों के चापाकल के पास बनेगा सोख्ता
भागलपुर. पीएचइडी पानी की कमी वाले क्षेत्र में चापाकलों के पास शोख पिट(सोख्ता) बनायेगा. यह एक मीटर व्यास का और दो मीटर गहरा होगा. विभाग ने ऐसे 80 चापाकलों को चिह्नित किया. गहरा सोख गड्ढा बनाने का काम एजेंसी के माध्यम से करायेगा. सभी चापाकल पूर्वी डिवीजन भागलपुर के क्षेत्र में है. इस काम में 78 लाख रुपये खर्च करेगा. निविदा जारी की गयी है. 27 जून को तकनीकी बिड खोला जायेगा. इसमें सफल एजेंसियों का फाइनेंशियल बिड खोलकर चयन किया जायेगा. चयनित एजेंसी के लिए यह काम चार महीने में पूरा करना अनिवार्य होगा. एजेंसियों के लिए निविदा कागजात डाउनलोड व अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गयी है.स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर लोहिया पुल की काटी बिजली, अंधेरे में डूबा
लोहिया पुल तीन दिनों से अंधेरे में डूबा है. शनिवार को भी कनेक्शन कर इसकी बिजली चालू नहीं की गयी है. इससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है. निगम के लाइट शाखा के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगना है. इस कारण बिजली बंद रखी गयी है. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से बात हो गयी है. रविवार को बिजली चालू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है