शिक्षक के साथ अतिक्रमकारियों ने गाली, गलौज कर दिया धमकी

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर संख्या 18 में एसएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सह विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर के साथ अतिक्रमकारियों व नशेबाजों ने गाली, गलौज किया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:56 PM

टीएमबीयू के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर संख्या 18 में एसएम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सह विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर के साथ अतिक्रमकारियों व नशेबाजों ने गाली, गलौज किया है. साथ ही धमकी दी है. दरअसल, चार सितंबर को उनके क्वार्टर के सामने अतिक्रमण कर गाड़ी लगा दिया था. शिक्षक उक्त क्वार्टर में रहते है. इस बाबत शिक्षक ने विवि थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिक्षक डाॅ दिनकर ने आवेदन में कहा कि उनके और दूसरे शिक्षकों के क्वार्टर के सामने अतिक्रमणकारियों ने विवि की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. देर शाम होने के बाद से नशेबाजों का जमावड़ा लगता है. क्वार्टर में सभी शिक्षक परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने आवेदन में कहा कि चार सितंबर को उनके क्वार्टर के सामने ही स्थानीय एक दबंग ने गाड़ी लगा दिया था. जब गाड़ी को हटाने के लिए कहा गया. धनंजय कुमार नामक व्यक्ति ने गाली-गलौज कर धमकी दिया. अमुख व्यक्ति ने धमकी दिया और कहा कि अब तुम्हारा रहना क्वार्टर में मुश्किल कर देंगे. घटना के बाद क्वार्टर में रहने वाले शिक्षक भयभीत है. डॉ दिनकर ने बताया कि मामले को लेकर तत्काल विवि प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह को दिया गया. साथ ही घटना से संबंधित जानकारी कुलपति प्रो जवाहर लाल को दिया गया है. उधर, विवि थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही गश्ती बढ़ा दी गयी है. ————————— बिना मान्यता प्राप्त वाले विषयों में नामांकन लेने पर कॉलेजों पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई टीएमबीयू के पीजी व कॉलेजों में बिना मान्यता प्राप्त विषयों में नामांकन लेने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. विवि को शिकायत मिली थी कि ऐसे कुछ विषयों में कॉलेज स्तर से नामांकन लिया गया और परीक्षा फॉर्म भी भरवाया गया है. इसकी सूचना परीक्षा विभाग को मिली, तो हड़कंप मच गया. इस बाबत विवि प्रशासन ने पत्र जारी कर कहा कि पीजी व कॉलेजों में उन्हीं विषयों में नामांकन लेना है, जिसमें राजभवन से मान्यता व विवि से अनुमति मिली हुई हो. साथ ही अब कॉलेज व पीजी विभाग जो भी परीक्षा फार्म विवि को उपलब्ध करायेंगे, उनके साथ शपथ पत्र भी देना होगा. इसमें बताना होगा कि बिना मान्यता वाले विषयों में नामांकन नहीं लिया गया है और परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरवाया गया है. इसे लेकर विवि के सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों और पीजी विभागों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय में नियमित विषयों से संबंधित शपथ पत्र जमा कराने होंगे, जबकि सीसीडीसी कार्यालय में वोकेशनल कोर्स से संबंधित शपथ पत्र देने होंगे. इसके अलावा संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में सूचना पट्ट पर भी जानकारी देना होगा. कहा गया कि अंगीभूत कॉलेजों की रिपोर्ट सीसीडीसी को उपलब्ध करानी है. कॉलेज या पीजी विभाग नामांकन के समय नियमों का पालन नहीं करता है, ऐसे में संबंधित स्टूडेंट्स का नामांकन सहित सभी तरह की परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. साथ ही कॉलेज का संबंधन रद्द करने के की प्रक्रिया भी की जा सकती है. वहीं, वोकेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए आदि का एआइसीटीइ में मान्यता जरूरी है. इसकी तमाम जानकारी अनिवार्य रूप से देने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version