21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स टीम के गठन को लेकर ट्रायल 29 से

जिला एथलेटिक्स टीम के गठन को लेकर टीएमबीयू स्टेडियम में 29 व 30 जून को चयन प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा.

वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला एथलेटिक्स टीम के गठन को लेकर टीएमबीयू स्टेडियम में 29 व 30 जून को चयन प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि पूर्णिया में 11 से 14 जुलाई तक बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसे लेकर जिला की टीम गठित की जा रही है. उन्होंने बताया कि विवि स्टेडियम में 29 जून को होने वाले चयन प्रतियोगिता दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. जबकि 30 जून को सुबह छह बजे से शुरू होगी. इसमें दौड़, जंप, गोला फेंक, भाला फेंक सहित एथलेटिक्स के सारे इवेंट होंगे. ————————————— अंडर-15 बालक वॉलीबॉल खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता 29 को राज्य में वॉलीबॉल को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंडर-15 बालक वॉलीबॉल चयन प्रतियोगिता 29 जून को होगी. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता सुबह सात बजे से शुरू होगी. प्रतियोगिता में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा, जिनकी ऊंचाई न्यूनतम 176 सीएम हो. जिनका जन्म 31 दिसंबर 2008 तक या इसके बाद का हो. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के पास पूर्ण रूपेण भरे हुए एवं विद्यालय प्रधान से हस्ताक्षरित योग्यता फॉर्म होगा, वे खिलाड़ी ही चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में कुल 12 खिलाड़ियों का ही चयन किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षक एवं चयनकर्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चयनित खिलाड़ियों को बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क उच्च कोटि का प्रशिक्षण, खेल किट गुणवत्तापूर्ण डाइट देने के साथ-साथ वॉलीबॉल लीग खेलने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा. इससे पहले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण खेल विभाग ने पिछले माह कबड्डी एवं फुटबॉल लीग का आयोजन किया गया था. इसमें खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें