जेनरेटर के अभाव में सैंपल कलेक्शन सेंटर में ट्रायल रहा बंद

मायागंज अस्पताल में पैथोलॉजी जांच के लिए बने अत्याधुनिक ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर में ट्रायल शुक्रवार को भी बंद रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

भागलपुर.

मायागंज अस्पताल में पैथोलॉजी जांच के लिए बने अत्याधुनिक ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर में ट्रायल शुक्रवार को भी बंद रहा. 22 मार्च को एक भी मरीजों का ब्लड व यूरिन का सैंपल नहीं लिया गया. सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार को भी मरीजों के सैंपल नहीं लिये जायेंगे. सेंटर के कर्मचारी आशीष कुमार ने बताया कि ओपीडी के सैकड़ों मरीजों के सैंपलिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है. जेनरेटर कनेक्शन लगने के बाद इसे नियमित कर दिया जायेगा. बिना जेनरेटर के सेंटर का संचालन मुश्किल है. यूपीएस से महज 30 मिनट का बैकअप मिलता है. बुधवार व गुरुवार को बारिश में बिजली संकट के बाद सर्वर बंद करना पड़ा था. इससे सैंपल लेने में बाधा आ गयी थी. एक साथ 500 मरीजों के सैंपल लेने के लिए जेनरेटर कनेक्शन जरूरी है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया था कि जल्द ही यहां जेनरेटर की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version