प्रोफेसर साईबाबा को दी गयी श्रद्धांजलि

आदिवासियों की हत्या और महिलाओं के साथ बलात्कार की खिलाफ आवाज उठाने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जीएन साईबाबा के निधन पर भाकपा–माले ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:36 PM

आदिवासियों की हत्या और महिलाओं के साथ बलात्कार की खिलाफ आवाज उठाने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जीएन साईबाबा के निधन पर भाकपा–माले ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मानवता के लिए किये गये उनके संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में भाकपा माले के नगर प्रभारी सह एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, विष्णु कुमार मंडल, अमर कुमार, सुभाष कुमार, चंचल पंडित, राजेश कुमार दास, अमित गुप्ता, मो. मुमताज, लूटन तांती, पूनम देवी, बुधनी उरांव, दिनेश कापरी आदि ने भी श्रद्धांजलि दी. प्रो चंद्रेश, गौतम कुमार, मुकेश कुमार, डॉ विलक्षण रविदास ने श्रद्धांजलि दी.

भ्रष्टाचार के खिलाफ उद्योग संघ का धरना 21 को

भागलपुर: जिला उद्योग संघ की ओर से जिला उद्योग केंद्र पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए 21 अक्तूबर को धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि एससी-एसटी व अतिपिछड़ा-पिछड़ा वर्ग के उद्यमी के साथ विभाग के पदाधिकारी पक्षपात कर रहे हैं. इसलिए रेशम भवन में धरना-प्रदर्शन करेंगे.

जयंती पर याद किये गये डॉ एपीजे कलाम

भागलपुर: स्वाभिमान की ओर से सोमवार को शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ. उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. समारोह की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. इस मौके पर रंजन कुमार राय, प्रेम कुमार सिंह, महेंद्र दास, शिवम कुमार, दिलीप दास, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version