Bhagalpur News: पुलिस को देख ट्रिपल लोड बाइक गिरी, एक की मौत, दो जख्मी

पुलिस को देख ट्रिपल लोड बाइक गिरी, एक की मौत, दो जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:55 PM

– सनोखर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलहन के समीप हुई दुर्घटना

प्रतिनिधि, सन्हौला

सनोखर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलहन से कुछ ही दूरी पर मंगलवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. लोगों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पीछे देख कर ट्रिपल लोड बाइक सवार घबड़ा गये और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. घटना में बाइक चालक सनोखार थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी रवि कुमार (21) की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार ग्रामीण अक्षय कुमार (20) और खजुरिया निवासी छोटू कुमार (17) गंभीर रूप से जख़्मी हो गया. दोनों का इलाज कहलगांव के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था. उसके पीछे-पीछे सनोखर थाना की गाड़ी भी आ रही थी.

पुलिस की गाड़ी देख तेजी से भागने लगे थे बाइक सवार

पुलिस की गाड़ी पीछे से आते देख बाइक चालक और भी तेजी से भागने लगा. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही गिर गयी. जिससे बाइक चालक को सिर में गंभीर रूप चोट लग गयी. इसके बाद पुलिस एवं ग्रामीण उसे झारखंड के महागामा सरकारी अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही कांति मंडल ने दम तोड़ दिया. खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रभात सलाह

चालान की कीमत मौत से ज्यादा नहीं

भले ही आप बाइक पर ट्रिपल लोड हों या आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हो पुलिस जब इसका चालान काटेगी तो वह आपके जीवन मूल्य से अधिक नहीं हो सकता. आपका जीवन कई मायने में महत्वपूर्ण है. आप से परिवार चलता है, आप पर आपके परिजनों की आस टिकी है. कभी भी तेज गति से वाहन चलाने, भागने आदि जैसे खतरनाक निर्णय नहीं लें, जो जीवन मूल्य को प्रभावित करता हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version