पीरपैंती. शेरमारी बाजार के अंबिका पांडे के पुत्र मनीष कुमार पांडे से धोखाधड़ी कर ट्रक खरीदने के बाद किस्त की राशि नहीं जमा करने के आरोपित पाकुड़ के अंजना के सगीर शेख व ट्रक चालक मनाउल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गायब ट्रक को बांग्लादेश बॉर्डर के पास मुर्शिदाबाद(प.बं) से बरामद कर लिया गया है. जानकारी बुधवार को पीरपैंती थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक ने दो अप्रैल 24 को पाकुड़ के शेख सगीर व इंडसइंड बैंक पाकुड़ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार भगत पर मामला दर्ज कराया था. उन्होंने अपनी देखरेख में पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार, पुनि अरुण कुमार, सअनि पुरुषोत्तम झा, अनि राजीव कुमार, रंजीत कुमार की टीम गठित कर ट्रक व आरोपितों की खोज शुरू की. मंगलवार को शेख सग़ीर को पाकुड़ से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गयी. पहले तो उसने पुलिस को बरगलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अंततः उसने ट्रक के मुर्शिदाबाद में होने की जानकारी दी. टास्क फोर्स की टीम ने मुर्शिदाबाद में छापेमारी कर ट्रक व चालक शेख मनाउल को गिरफ्तार करने में सफल रही. मनीष कुमार पांडे ने उंक्त बैंक से लोन लेकर ट्रक खरीदा था. कोरोना काल की मंदी के कारण लोन का किस्त देने में असमर्थ पाकर बैंक प्रबंधक की मध्यस्थता में ट्रक को शेख सगीर को एकरारनामा कर बेंच दिया. खरीदार से 29, 92 824 रुपये की रकम को प्रति माह 60 हजार रुपये किस्त के रूप में बैंक को देने थे. कुछ माह के बाद ट्रक को हड़पने की नीयत से किस्त देना बंद कर दिया. शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दी. बाध्य होकर पीरपैंती थाना में दो अप्रैल को मामला दर्ज कराया..
एसडीओ ने किया प्रखंड अंचल कार्यालय का निरीक्षण
एसडीओ धनंजय कुमार ने बुधवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड स्तरीय योजनाओं व अंचल से जुड़े मामलों की समीक्षा की. निरीक्षण के उपरांत एसडीओ ने बताया कि व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए अभी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान पेंडिंग मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक पंचायतों में कैंप से स्किल डेवलपमेंट और स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है