पिकअप ट्रक से की जा रही थी शराब की तस्करी, 223.125 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पिकअप ट्रक से की जा रही थी शराब की तस्करी, 223.125 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:34 AM

बरारी थाना क्षेत्र से गुजर रही शराब की खेप को बरामद करने में भागलपुर पुलिस को सफलता मिली है. बता दें कि बुधवार को भागलपुर पुलिस जिला में शिवनारायणपुर और बाइपास थाना क्षेत्र में शराब की खेप गुजरने के बाद पुलिस अन्य लिंकेज का भी पता लगा रही थी. इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को विक्रमशिला सेतु टीओपी के पास नाकाबंदी कर चल रहे वाहन जांच के दौरान सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप सहित पिकअप ट्रक को जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. इस सफलता की जानकारी सिटी एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली कि बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु टीओपी से होकर शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी की निगरानी और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदेही वाहन को जांच के लिए रोका. जांच करने पर उसपर लदा 223.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा स्थित बिंद टोली निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बरामदगी करने वाली टीम में बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बरारी थाना के एसआइ अविनाश कुमार, एसआइ अनिश बिहारी, केशव चंद्रा, डीआइयू के सिपहाी रजनीश कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह और बरारी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. 11 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ पेडलर गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में ब्राउन सुगर के एक पेडलर को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि बुधवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि कासिमबाग इलाके का रहने वाला चंद्रशेखर दास उर्फ चंदन दास ब्राउन सुगर की खेप लेकर उसे बेचने के लिए मंगवाया है. उक्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा कार्रवाई कर देर रात ही उसे पकड़ा गया. उसके पास से 11 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया. सत्यापन के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है. उसके विरुद्ध पूर्व में हबीबपुर थाना में वर्श 2020 में चोरी कांड, मोजाहिदपुर में 2019 में चोरी व हत्या का प्रयास, साथ ही कोतवाली थाना में गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version