Loading election data...

लोहिया पुल पर सीमेंट मिक्सर ट्रक से कुचल दिये गये युवक की मौत

लोहिया पुल पर सीमेंट मिक्सर ट्रक से कुचल दिये गये युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:37 AM

स्टेशन के समीप लोहिया पुल पर गुरुवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ. सीमेंट मिक्सर ट्रक ने बाइक से जा रहे दो युवकों को धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद बाइक पर सवार काजवलीचक निवासी शान अहमद (18) के शरीर का निचला हिस्सा ट्रक के चक्के की चपेट में आ गया. वह ट्रक के चक्के के नीचे बुरी तरह से दब गया था. उसके शरीर का निचला हिस्सा कुचल गया था. इसके बाद उसने हिम्मत नहीं हारी. उसने खुद को ट्रक के चक्के नीचे से निकालने का काफी प्रयास किया. हादसे के बाद भीड़ जुटी. यह भीड़ मूकदर्शकों की नहीं थी. हर कोई शान को बचाने के प्रयास में जुट गया. वहां जुटे लोगों ने ट्रक को हाथों से धक्का मार कर पीछे कर दिया. यह जिंदगी को बचाने का सामूहिक प्रयास था. लोगों ने ट्रक को पीछे कर युवक को बाहर निकाल भी लिया गया. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. युवक को अस्पताल में इलाज के भर्ती भी कराया गया. पर बुरी तरह से जख्मी युवक शान की कुछ देर के बात मौत हो गयी.

जिंदगी बचाने की हुई हर कोशिश

शान व उसके साथी पंखा टोली निवासी अयान को वहां मौजूद पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से परिजन उसे लेकर किसी निजी अस्पताल में चले गये. कुछ लोगों ने बताया कि परिजन घायल को लेकर एंबुलेंस से पटना इलाज के लिए जा रहे थे. पर रास्ते में ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद देर शाम सात बजे उसे मायागंज अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने शान अहमद को मृत घोषित कर दिया. घायल अयान अस्पताल में इलाजरत है.

परिजन हैं बदहवास

मृतक शान अहमद के पिता बदहवास हैं. मृत युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शान अहमद मारवाड़ी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करता था. साथ ही अपने साथी के साथ सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने का भी काम करता था. गुरुवार को वह तिलकामांझी इलाके में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर वापस घर लौट रहा था. बाइक शान ही चला रहा था. उसने हेलमेट भी पहन रखा था. शान अहमद के पिता मो शाइन आयुर्वेदिक दवा का काम करते हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी में बेटा शान की मौत हो चुकी है.

ट्रक के पास नो इंट्री की परमिशन थी या नहीं इसकी होगी जांच

घटना के बाद यातायात पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सीमेंट मिक्सर ट्रक सहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से ट्रक चालक फरार हो गया था. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक किस निर्माण स्थल पर कार्य कर रही थी और किसकी है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. इस बात का भी पता लगाया जायेगा कि ट्रक के पास नो इंट्री में चलने की अनुमति थी या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version