25 जनवरी से वनांचल एक्सप्रेस में टिकट की जांच करेंगे भागलपुर स्टेशन के टीटीई
भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट जांच करने के लिए भागलपुर के टीटीई की तैनाती 25 जनवरी से होगी.
भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट जांच करने के लिए भागलपुर के टीटीई की तैनाती 25 जनवरी से होगी. प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में इस ट्रेन में साहेबगंज के टीटीई द्वारा टिकट चेक करने की बात को प्रमुखता प्रकाशित किया था कि जल्द ही इस ट्रेन में पहले की तरह भागलपुर के टीटीई की तैनाती होगी. इस खबर पर डिवीजन के डीसीएम मिस अंजन ने संज्ञान लिया. अब इस ट्रेन में फिर से भागलपुर के टीटीई टिकट की जांच करेंगे. बता दें कि कुछ माह पहले इस ट्रेन में साहेबगंज के टीटीई की तैनाती कर दी गयी थी. मामले की जानकारी मिलने पर नयी सीनियर डीसीएम को जानकारी लगी तो उन्होंने इस बारे में भागलपुर से रिपोर्ट मांगी और डिवीजन में इस बारे में जानकारी ली थी. अब मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इर्स्ट सेंट्रल रेलवे ने मालदा डिवीजन को लिखा पत्र
भागलपुर से दिन के 2:05 बजे हर दिन मुजफ्फरपुर स्टेशन तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में भी भागलपुर के टीटीई बरौनी स्टेशन के बजाये मुज्जफरपुर तक जायेंगे. इसको लेकर इर्स्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर डिवीजन ने मालदा डिवीजन को पत्र लिखा है. इस पत्र की जानकारी डिवीजन ने मुख्यालय को दी और मुख्यालय ने इस पर सहमति प्रदान कर पत्र हाजीपुर डिवीजन को भेज दिया है. अब हाजीपुर डिवीजन का पत्र आते ही भागलपुर के टीटीई जनसेवा एक्सप्रेस को मुज्जफपुर तक ले जायेंगे और वहां से फिर भागलपुर लेकर आयेंगे.भागलपुर से रांची जाने वाले वनांचल एक्सप्रेस में भागलपुर के टीटीई की तैनाती फिर कर दी गयी है. 25 जनवरी से भागलपुर के टीटीइ इस ट्रेन में जाने लगेंगे. जनसेवा एक्सप्रेस में भागलपुर के टीटीई मुज्जफरपुर तक जाये इसके लिए पूरी प्रक्रिया लगभग हो गयी है.
मिस अंजन, सीनियर डीसीएम, मालदा डिवीजनबॉक्स के लिए
अंग एक्सप्रेस में जमालपुर नहीं, भागलपुर के टीटीई जायेंगे
गया से भागलपुर के रास्ते हावड़ा तक जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस में एक बार फिर से साहेबगंज के टीटीई जायेंगे. साहेबगंज के टीटीई अब साहेगंज से हावड़ा तक इस ट्रेन को लेकर जायेंगे. कुछ माह पहले डिवीजन के तत्कालीन सीनियर डीसीएम के निर्देश पर जमालपुर के टीटीई इस ट्रेन को जमालपुर से लेकर साहेबगंज तक आते थे और फिर साहेबगंज से हावड़ा तक ले जाते थे. लेकिन अब जमालपुर के टीटीई को इस ट्रेन से हटाकर साहेबगंज के टीटीई की तैनाती की गयी है. वहीं भागलपुर से यशवंतपुर तक जाने वाली अंग एक्सप्रेस में अब एक बार फिर से भागलपुर के टीटीई दानकोनी स्टेशन तक ट्रेन को लेकर जायेंगे. फिर डाउन में इस ट्रेन को दानकोनी से लेकर भागलपुर स्टेशन तक आयेंगे. इस ट्रेन में भी कुछ माह पहले से जमालपुर के टीटीई जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है