एक करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

एक करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 7:19 AM

भागलपुर : भागलपुर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय थोक दवा बाजार की बंदी पहले दिन शनिवार को असरदार रहा. बंदी की वजह से एक करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. हालांकि आवश्यक सेवा होने के कारण खुदरा दवा दुकानों को बंदी से मुक्त रखा गया था.

जिले के 1400 दवा दुकानों में से 300 थोक दुकानें रहीं बंद : 50 वर्ष से अधिक पुराना बाजार है. यहां पर 400 से अधिक दुकानें व जिले में 1400 दवा दुकानें हैं. इसमें केवल थोक दवा दुकानें 300 हैं, जो पूरी तरह से बंद रहीं. सामान्य दिनों में पूरे जिले में थोक व खुदरा दवा से छह करोड़ का कारोबार रोजाना होता है.

आवागमन बाधित होने के कारण दवा कारोबार में भी 50 फीसदी से अधिक कारोबार प्रभावित पहले से ही है. दवा बाजार बंद होने पर केवल थोक दवा दुकानों से एक करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. दवापट्टी में बियाला कटरा, पुष्पांजलि कटरा व शनि महाराज गली अधिक प्रसिद्ध है. यहां पर भी प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं. यहां पर होम्योपैथ, आयुर्वेद व अंग्रेजी दवा की थोक व खुदरा दुकानें हैं. यहां से जिले के अलावा अन्य स्थानों बांका, गोड्डा समेत कोसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दवा की सप्लाइ होती है. भागलपुर रेलवे स्टेशन निकट होने पर दूसरे प्रदेश के लोग भी दवा खरीदते हैं.

Next Article

Exit mobile version