लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:41 AM

पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपित गोपालपुर थाना के हरनाथचक निवासी रोहित कुमार यादव और शक्ति कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि नवगछिया थाना अंतर्गत लूट कांड के महज कुछ ही घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटी गयी मोबाइल बरामद किया. नवगछिया थाना को सूचना मिली कि वादी आशीष कुमार (कंपाउंडर) को मरीज का इलाज कर अनुमंडल कारा नवगछिया गेट से आने के क्रम में कुछ अपराधियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर पैसा एवं मोबाइल लूट लिया गया है.

त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपितों रोहित कुमार यादव व शक्ति कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटी हुई मोबाइल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गलत संगत में आ जाने के कारण अपने दोस्तों के साथ स्मैक, गांजा आदि का नशा करता है. पैसा की कमी के कारण छोटी-मोटी चोरी, छीना-झपटी करते हैं. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

युवा किसान विनय हत्याकांड मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में किसान के हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि युवा किसान विनय यादव पिता फूचो यादव की 13 मई 2023 को अपराधियों ने हत्या कर दी थी. घटना सुलतानगंज-शाहकुंड मुख्य सड़क मार्ग के भंगा बांध के उत्तर बहियार स्थित निजी बोरिंग के समीप हुई थी. मामले में मृतक विनय यादव की पत्नी मुन्नी देवी ने नामजद केस दर्ज कराया था. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित उदय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित मिरहट्टी गांव का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामले में बचे अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version