किसानों पर गोली चलाने के दो आरोपित हथियार के साथ धराये
पर्चाधारी किसानों पर गोली चलाने वाले दो आरोपितों को हथियार के साथ कदवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया
पर्चाधारी किसानों पर गोली चलाने वाले दो आरोपितों को हथियार के साथ कदवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित कदवा थाना झरकहवा का सत्यम कुमार, राकेश यादव है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 23 अक्तूबर को कदवा थानांतर्गत दियारा क्षेत्र में नवीनगर झरकहवा के कुछ अपराधकर्मियों ने कदवा के किसान को हथियार के भय दिखा कर रंगदारी का मांग व विरोध करने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की. इस घटना में खेत जोत रहा ड्राइवर गोली लगने से जख्मी हो गया था. जख्मी झपरुदास टोला कदवा के मणिकांत कुमार उर्फ मनोज कुमार के आवेदन पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की, जिसमें थानाध्यक्ष कदवा व डीआइयू की टीम को शामिल किया गया. टीम लगातार छापामारी कर रही थी, उसी क्रम में कांड के प्राथमिकी आरोपित व पूर्व के कांड में वांछित सत्यम कुमार को लोडेड कट्टा के साथ राकेश यादव झरकहवा को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया. पुलिस ने एककट्टा, एक गोली व बाइक बरामद किया.
त्योहारों के बीच नवगछिया में लगा भीषण जाम
त्योहारों के दौरान नवगछिया के मकनपुर चौक एनएच-31 से नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लग गया. जाम से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आदर्श थाना, अनुमंडल अस्पताल और नवगछिया बाजार मुख्य मार्ग पर जाम है. जाम में दर्जनों वाहन फंस गये हैं. अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और एंबुलेंस को जाम से काफी परेशानी हुई. दोपहर नवगछिया टाउन थाना के सामने पुलिस गश्ती वाहन खराब होने से भी जाम लग गया था. इस भीषण जाम में बड़े और प्रतिबंधित वाहन भी खुलेआम बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है