चोरी करने के आरोप में पकड़े गये दो भाइयों को बेरहमी से पीटा

चोरी करने के आरोप में पकड़े गये दो भाइयों को बेरहमी से पीटा

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:32 PM

इशाकचक थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व ड्रिल मशीन चोरी के मामले में लोगाें ने दो युवकों को सोमवार रात पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों युवक भाई हैं. जिसमें वार्ड 35 के रहने वाले मो फिरोज और मो मुन्ना शामिल हैं. थाना में मौजूद दोनों भाइयों ने बताया कि सोमवार रात वे लोग तातारपुर स्थित एक समारोह में भोजन खाने गये थे. वहीं पर मोहल्ले के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और इशाकचक लेकर आ गये. जहां पूरी रात पैर के बीच में लाठी बांध कर उन दोनों की बेरहमी से पिटाई की गयी. मंगलवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद उन लोगों को छुड़ा कर थाना लाया गया. जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इशाकचक पुलिस ने बताया कि पिटाई मामले की जांच की जा रही है. कानूनी कार्रवाई काे लेकर वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त किया जायेगा. इधर बरारी पुलिस ने भी चोरी के संदेह में एक युवक को पकड़ा था. जिसे देर शाम बांड पर छोड़ दिया गया.

चोरी के तीन मामलों में केस दर्ज

तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित किराये के मकान में रहने वाले पीरपैंती के बाखरपुर निवासी कुंदन कुमार की साइकिल सोमवार को उनके कमरे के बाहर से चोरी हो गयी. बांका जिला के बेलहर निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद साव की बाइक सोमवार को जोगसर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर से चोरी हो गयी. जिला समाहरणालय के राजस्व शाखा में प्रतिनिुयक्त लिपिक विनम्रता मंदिलवार का हैंडबैग उनके कार्यालय स्थित टेबल से सोमवार को चोरी हो गया. तीनों ही मामलों में संबंधित थानों में केस दर्ज कराया गया है. वहीं तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर में विगत 19 जून को हुए मारपीट मामले में घायल किरण देवी के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

तातारपुर चौक पर देर रात दो पक्षों में मारपीट, पहुंची पुलिस

तातारपुर थाना क्षेत्र के तातारपुर चौक पर मंंगलवार रात युवकों के दो गुटों के बीच अचानक मारपीट हो गयी. घटना की जानकारी पाकर तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से मामले को शांत कराया. हालांकि इस दौरान युवक का एक गुट मौके से फरार हो गया. दूसरे गुट के कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version