जीरोमाइल में मोबाइल दुकान संचालक तो विवि में निजी दुकान का कर्मी लापता, दोनों मामलों में अपहरण का केस दर्ज

जीरोमाइल में मोबाइल दुकान संचालक तो विवि में निजी दुकान का कर्मी लापता, दोनों मामलों में अपहरण का केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:30 PM

शहरी पुलिस अनुमंडल के दो अलग अलग थानों में दो व्यस्क लोगों के लापता होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित जौनपुरी टोला निवासी 20 वर्षीय मोबाइल दुकान संचालक गुलाम मोईउद्दीन विगत 10 जून से ही लापता हैं. तो विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज के रहने वाले ड्राय फ्रूट दुकान में काम करने वाले 23 वर्षीय सनोज कुमार विगत 11 जून से लापता हैं. दोनों ही लापता युवकों के मामलों में उनके परिजनों ने संबंधित थानों में आवेदन देकर अपहरण का केस दर्ज करवाया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपहृत युवकों की खोजबीन करने की बात कही है. केस 1. मोबाइल रिपेयर कराने निकला युवक नहीं लौटा घर फतेहपुर के रहने वाले समाजसेवी मामून रशीद ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले मोबाइल दुकान संचालक 20 वर्षीय गुलाम मोइउद्दीन विगत 10 जून से ही लापता है. उनके पिता मो ताहिर के लिखित आवेदन पर जीरोमाइल थाना में अपहरण का केस दर्ज करावाया गया है. दर्ज कराये गये केस में मो ताहिर ने बताया कि विगत 10 जून को उनका बेटा गुलाम सुबह 10 बजे यह कहकर निकला था कि उसे एक ग्राहक मोबाइल रिपेयर करवाने शाह मार्केट जाना है. इसके बाद वह घर से निकल गया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन लोगों जीरोमाइल थाना में इस बाबत आवेदन दिया. जिसके आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है. केस 2. हर दिन की तरह दुकान के लिए निकले कर्मी हुए लापता विवि थाना क्षेत्र के भरत यादव का 23 वर्षीय बेटा सनोज कुमार विगत 11 जून से ही लापता है. इस संदर्भ में उन्होंने विवि थाना में आवेदन देकर अपहरण का केस दर्ज करवाया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनका बेटा सनोज कोतवाली स्थित एक ड्राय फ्रूट दुकान में काम करता था. 11 जून को भी उनका बेटा सुबह 9 बजे काम पर जाने की बात कह कर निकला था. पर देर शाम वह वापस नहीं लौटा. जब उन्होंने दुकान मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सनोज 11 जून को काम पर ही नहीं पहुंचा था. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने विवि थाना पहुंच कर इस बाबत आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version