घर से चोरी कर भाग रहे दो चोर धराये, निशानदेही पर कबाड़ी से पूछताछ
गिरफ्तार दो चोरों के पास से चोरी के सामान बरामद
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी 3 के रहने वाले मो इरशाद अंसारी के घर में चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया गया. रविवार देर रात हुई घटना के बाद पकड़े गये चोरों को इशाकचक थाना लाया गया. पकड़ाये आरोपियों में इशाकचक क्षेत्र के ही रहने वाले मो मुन्ना और मो फिरोज शामिल हैं. उनके पास से मो इरशाद के घर से चोरी किया गया मोबाइल, सोने का चेन ओर चांदी का पायल सहित 1900 रुपये नकद की बरामदगी की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाना लाया गया. देर रात तक दोनों चोरों से गहन पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में चोरों ने उनके द्वारा इलाके में की गयी अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी. बताया कि घर से पाइप, तार, कॉपर पाइप आदि कई सामानों की भी वे लोग चोरी करते हैं. इशाकचक क्षेत्र के रहने वाले मो जहांगीर नामक कबाड़ी के पास बेच कर अपनी नशे की लत पूरी करते हैं. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को मो जहांगीर के कबाड़ गोदाम में छापेमारी की. जहां से पाइप, हथौड़ा, तार, लाउडस्पीकर, फायर एक्सटिंग्विशर सिलिंडर, पाइप फिटिंग सहित कुछ अन्य सामानों की बरामदगी की. जहांगीर सहित संदिग्ध सामानों को थाना लाया गया. उससे देर शाम तक गहन पूछताछ की गयी. जहांगीर द्वारा जब्त सामान के कागजात दिखाये गये. जिसके बाद पुलिस ने देर शाम ही उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया. इरशाद को पुलिस ने दी चोरी की जानकारी मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात इशाकचक पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान भीखनपुर में दोनों संदिग्ध मुन्ना और फिरोज को देखा. उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. थाना लाये जाने के बाद चोरों ने पूछताछ के दौरान जिस घर में चोरी कर निकले थे उसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने इरशाद के घर पर पहुंच कर उनके घर में रात में चोरी करने वाले चोरों और बरामद सामान की जानकारी दी. इरशाद ने थाना पहुंच कर बरामद सामान को सत्यापन किया. इसके बाद इरशाद के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर सोमवार को ही गिरफ्तार दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है