जोगसर व बरारी क्षेत्र में मकान में घुस कर चोरी करते चोर धराये, केस दर्ज
जोगसर व बरारी क्षेत्र में मकान में घुस कर चोरी करते चोर धराये, केस दर्ज
जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ला स्थित बम काली स्थान के समीप एक घर में घुसे चोर को मकान मालिक ने पकड़ लिया. पकड़े जाने पर लोगों ने डायल 112 की टीम को बुला कर उसे सुपुर्द कर दिया. सोमवार को पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध मकान मालिक ने जोगसर थाना में आवेदन दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में सुलतानगंज के तिलकपुर निवासी बम काली स्थान के समीप अपना मकान बना कर रहने वाले मुकेश कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि वह अपने मकान की मरम्मत करा रहे थे. इसी बीच रविवार रात करीब 11 बजे उन्हें मकान के निचले कमरे से कुछ आवाज आयी. देखने पर पाया कि एक युवक मकान में घुसा हुआ है. जिसे उन्होंने पकड़ लिया. शोर मचाने पर अन्य लोग भी वहां आ गये. पकड़ा गया आरोपी जोगसर थाना के पास का आशीष हरि है. पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास का भी सत्यापन किया है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थिति निर्माणाधीन मकान में चोरी करते एक गिरफ्तार
बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चोरी कर रहे एक चोर को लोगों ने सोमवार दोपहर पकड़ लिया. आरोपी चोर लोहे का सामान चोरी कर भाग रहा था. लेकिन तभी वहां काम कर रहे मजदूरों की उस पर नजर पड़ी. जिसे खदेड़ कर मजदूरों ने पकड़ लिया. इसकी जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का ही रहने वाला अभिषेक उर्फ राजा है. बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को पकड़े गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है