20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्समैन के साथ लूटपाट करनेवाले दो शातिर गिरफ्तार

सेल्समैन के साथ लूटपाट करनेवाले दो शातिर गिरफ्तार

इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के समीप विगत शुक्रवार को दुकानदार की मिलीभगत से दो शातिरों ने एक सेल्समैन से 37 हजार रुपये लूट लिये थे. उक्त मामले में पीड़ित द्वारा शनिवार को इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया गया था. इसमें दो लोगों को नामजद किया गया था. मामले में पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर मामले का सत्यापन किया. इसमें लगाये गये आरोपों को सही पाया गया. पुलिस ने दर्ज केस में नामित दो अपराधियों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि मामले में सुरखीकल रोड निवासी विशाल कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया था. इसमें आवेदक ने उल्लेख किया था वह कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला में एक दुकान के सेल्समैन के तौर पर कार्य करते हैं. शुक्रवार को हर दिन की तरह पैसों के कलेक्शन के लिए निकला था. डिक्सन रोड स्थित अद्भुत हनुमान मंदिर के पास एक दुकान में पहुंच पैसों का कलेक्शन किया. इसी दौरान पास के ही मजार के पास खड़े दो युवकों ने उसे बुलाया. दोनों युवकों ने उसे मारपीट कर उसके पास मौजूद कलेक्शन के 37 हजार रुपये छीन लिये. इस दौरान पास में ही उसका एक परिचित व्यक्ति भी मौजूद था. जिसने दोनों अपराधियों का नाम इशाकचक कबाड़ी टोला निवासी मो करकू और बी टोला निवासी बंटी उपाध्याय शामिल थे. मामले में उसके लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया. आवेदक ने दुकानदार की निशानदेही पर उक्त दोनों अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया. कांड दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. दोनों अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों अपने अपराध को स्वीकार किया. सोमवार को दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें