जीरोमाइल पुलिस द्वारा शुक्रवार देर शाम क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी कैलाश कुमार और तानुक लाल नगर गौशाला निवासी राकेश कुमार शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार जीरोमाइल चौक से गुजरने के क्रम में पुलिस ने उनकी झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार को रोका. यह देख दोनों युवकों ने संदिग्ध हरकत शुरू कर दी. जिसके बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस की बरामदगी की गयी. थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित आगामी काली पूजा को लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए शहरी पुलिस अनुमंडल के थानों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है. इधर सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में खासकर काली प्रतिमा स्थापित किये जाने वाले जगहों पर पहुंच कर ड्रोन कैमरे से आसपास के इलाकों की निगरानी भी करती दिखी. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कर्रवाई करने में लगी हुई है. मारपीट व दुकान के गल्ला से पैसे लूटने का आरोप, केस दर्ज बरारी काली मंदिर रोड निवासी ऋषि कुमार कुमी पत्नी मनीषा देवी के लिखित आवेदन पर उनके दुकान पर हुए विवाद के मामले में केस दर्ज कराया है. मामले में उन्होंने इलाके में ही रहने वाले कुछ लोगों पर उनके दुकान में घुसकर तोड़फोड़, उनके साथ मारपीट और दुकान के गल्ले से पैसे लूटने का आरोप लगाया है. उक्त घटना उन्होंने 25 सितंबर के होने की बात कही और फिर विगत 23 अक्तूबर को उनकी पुत्री द्वारा लूटे गये पैसे को मांगने जाने पर उसके सािा गाली गलौज, अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एक दिन पूर्व लापता हुई दो बेटियां को पुलिस ने किया बरामद विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर गुरुवार शाम से उनकी एक 11 साल और एक 4 साल की बेटी के लापता होने की शिकायत की थी. इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद देर शाम बच्चियों को परबत्ती मोहल्ले से ही बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है