बरारी के मुसहरी हनुमान मंदिर के पास नशीली दवाओं का कारोबार करते दो धराये

बरारी के मुसहरी हनुमान मंदिर के पास नशीली दवाओं का कारोबार करते दो धराये

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:00 PM

एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बरारी पुलिस ने नशीली दवाओं की खेप की बरामद मादक पदार्थों के विरुद्ध भागलपुर पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में बरारी थाना क्षेत्र में भी उपलब्धि मिली है. थाना क्षेत्र के मुसहरी स्थित हनुमान मंदिर के पास देर रात नशीली दवाओं का कारोबार करते पुलिस की विशेष टीम ने दो को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कफ सीरप, नशीले टैबलेट, कुछ मोबाइल फोन और नकद रुपयों की बरामदगी की है. सुल्तानगंज में गांजा के बाद बरारी में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में मिली सफलता की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. विशेष अभियान के तहत भागलपुर पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बरारी मुसहरी हनुमान मंदिर के पास दो युवक नशीली दवाओं को बेचने के लिए बैठे हुए हैं. पुलिस ने छापेमारी की. मौके से वहीं के रहने वाले विकास कुमार चौधरी और तिलकामांझी हटिया रोड निवासी नवीन मंडल के बेटे नितिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 44 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ 70 पीस नशीले टैबलेट, दो मोबाइल फोन और 1870 रुपये नकद की बरामदगी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व बरारी थानाध्यक्ष एसआइ बिट्टू कुमार कमल कर रहे थे. जिसमें एसआइ सूरज भूषण, एसआइ दिलीप राम और सिपाही उपेंद्र मुखिया शामिल थे. बरारी में लगातार मिल रही नशीली दवाओं की खेप, अलर्ट हुई पुलिस बरारी में एक सप्ताह पूर्व ही किसी मीडिया चैनल के आइडी के साथ एक युवक को 33 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप और नशीली टैबलेटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. एक सप्ताह के भीतर नशीली दवाओं के मामले में बरारी में प्रतिवेदित हुए दो मामलों के बाद भागलपुर पुलिस बरारी क्षेत्र में अलर्ट हो गयी है. इधर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बरारी क्षेत्र सहित उसके आसपास के इलाकों में मानवीय और तकनीकी सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही पूर्व में ऐसे मामलों में गिरफ्तार लोगों से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की तलाश करने की बात कही गयी. 120 वारंटों का हुआ निष्पादन जिला पुलिस की ओर से चलाये गये विशेष समकालीन अभियान सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को भागलपुर पुलिस ने अभियान के दौरान वारंटों और समन के निष्पादन की संख्या को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है. जिसमें 16 इश्तेहार निष्पादन, 30 समन निष्पादन, 35 गैर जमानती वारंट निष्पादन और 39 जमानती वारंटों को निष्पादन करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version