चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:18 PM

पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान कदवा बोड़वा टोला निवासी मनीष कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में हुआ है. आठ अक्तूबर 2024 को कदवा निवासी वादिनी निषी देवी पति मंटु सिंह उर्फ अनिष द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि छह अक्तूबर की रात्रि करीब दो बजे आरोपितों ने उनके किराना दुकान में घुसकर सामान चोरी किया. इस संबंध में कदवा थाना में मामला दर्ज किया गया. शिकायत के बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान के साथ दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

भाई ने तोड़ा पैर, केस दर्ज

बाथ थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में सहोदर भाई के बीच गाय के नाद लगाने को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई का लाठी से हमला का पैर तोड़ दिया. बाथ थानाध्यक्ष के. के. झा ने बताया कि जख्मी कारू यादव ने केस दर्ज कराया है. घटना 30 सितंबर की है. इलाज करा कर लौटने के बाद केस दर्ज कर नामजद को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वाहन चालक की मनमानी से आम लोग परेशान

प्लेटफार्म संख्या दो के बाहर पैसेंजर के आने-जाने वाले रास्ते पर दर्जनों टोटो और ऑटो चालक गाड़ी खड़ी कर रहे हैं. जिससे ट्रेन पकड़ने आते-जाते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया इन लोगों की मनमानी से आम लोगों को परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है. अगर चालक से गाड़ी हटाने की बात करते हैं तो वे मारपीट करने लगते हैं.

पुलिस ने सितंबर में 127 आरोपित को किया गिरफ्तार

थाना की पुलिस ने सितंबर में 127 आरोपितों को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि हत्या में सात, आर्म्स एक्ट में 17, लूट में चार, चोरी में 10, डकैती में दो, पॉक्सो में दो, एससी/एसटी में 10, मद्य निषेध में 25, हत्या के प्रयास में 10, अन्य आरोपों के 40 आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो देसी राइफल, 31 कारतूस, चार खोखा, दो मिस फायर गोली, छह बड़े वाहन, छह बाइक, मोबाइल 13, नकद 18,705, लॉटरी टिकट 21, अपहृत पांच को खोज निकाला. पुलिस ने 88 स्थाई वारंटी, 123 वारंटी को गिरफ्तार किया. चार आरोपित के विरुद्ध इश्तिहार चिपकाया. 19 आरोपितों के विरुद्ध कुर्की की. 32 लोगों ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने 846 वाहन चालकों से यातायात नियम के विरुद्ध चलने से 15 लाख, 38 हजार रुपये की वसूली की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version