मुख्यालय के निर्देश पर चला रोको-टोको अभियान, दो क्षेत्रों में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

मुख्यालय के निर्देश पर चला रोको-टोको अभियान, दो क्षेत्रों में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:06 PM

इशाकचक पुलिस और मोजाहिदपुर पुलिस को अभियान के दौरान मिली सफलता, गिरफ्तार अभियुक्त भेजे गये जेल मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार देर रात भागलपुर पुलिस जिला में चलाये गये रोको-टोको अभियान के दौरान भागलपुर पुलिस को दो बड़ी सफलताएं मिली है. इस दौरान इशाकचक पुलिस और मोजाहिदपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र से हथियार के साथ अपराध की योजना में घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी सिटी एसपी डॉ के रामदास ने मंगलवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. केस 1. पुलिस को देख भाग बाइकसवार गिरा, लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार इशाकचक थाना क्षेत्र के लोदीपुर रोड स्थित बौंसी पुल के पास एसआइ सुनील कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार रात करीब 10 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में लोदीपुर की ओर से आ रहा एक बाइकसवार पुलिस टीम को देख बाइक घुमा कर भागने लगा. भागने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. और वह गिर कर चोटिल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये बाइकसवार ने अपना नाम मो वसी अकरम और पता मोजाहिदपुर के हुसैनपुर रोड स्थित गौसिया मस्जिद के समीप बताया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और उसमें लगी एक जिंदा गोली भी बरामद की गयी. उसकी जेब से नौ हजार एक साै रुपये भी बरामद किये गये. केस 2. पकड़े जाने पर पहले पुलिस को किया गुमराह, तलाशी में बरामद हुआ कट्टा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट स्थित शीतला स्थान चौक पर रोको टोको अभियान चला रही पुलिस को भी हथियार के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी मामले में सफलता मिली है. अपनी टीम के साथ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे एसआइ मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति इलाके में घूम रहा है. बताये गये हुलिया के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति की पहचान की. उसे रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा. इस क्रम में वह गिर कर चोटिल हो गया. उसकी तलाशी लेने में उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पहले तो पकड़े गये आरोपित ने अपना फर्जी नाम बता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पर सख्ती करने पर गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम मनोज राम और घर लोदीपुर स्थित रसूलगंज रेल लेन वार्ड नंबर 4 बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version