9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तौफील गांव में दो बीघा कृषि योग्य भूमि गंगा में समायी

गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ तेज हवा व पानी के थपेड़ों से तौफिल गांव से उत्तर महंत बाबा स्थान के पास बहियार में भीषण कटाव जारी है

गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ तेज हवा व पानी के थपेड़ों से तौफिल गांव से उत्तर महंत बाबा स्थान के पास बहियार में भीषण कटाव जारी है. पश्चिम दिशा तौफिल और अंठावन गांव के बीच अंठावन मुसहरी टोला के पास कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है. मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल और पंसस गंगाधर राज ने बताया कि महंत बाबा स्थान के पास सोमवार को कैलाश मंडल, चंदेश्वरी यादव, महेंद्र तांती, गोपाल मंडल का दो बीघा जमीन गंगा में कट कर समा गयी. गांव के उत्तर दिशा में हो रहे कटाव से तौफील गांव के लोग डरे सहमे हैं. गंगाधर राज ने बताया कि कटाव की रफ्तार जिस रफ्तार से हो रहा है, जल्द ही तौफील गांव के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगेगा. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति 2 घंटा में 1 सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गंगा का जलस्तर सोमवार की संध्या 6:00 बजे 30.82 मीटर पर जा पहुंचा है जो चेतावनी लेवल से 73 सेंटीमीटर ऊपर है तो खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर नीचे वह रही है.

विश्व ओजोन दिवस पर कार्यक्रम

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में सोमवार को ओजोन दिवस पर बच्चों को ओजोन परत के संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए क्विज, निबंध, चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संचालक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बच्चों को ओजोन परत के महत्व तथा इसमें हो रहे छिद्र से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए पाठ्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया. वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी तथा शारिका निगार ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की. अंजलि, प्रियम, सोनाक्षी, सोनाली खुशी, जूली, ज्योति, सीता सहित सभी छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं के साथ कर्मी राजकिशोर, रिंकु, वृंदा, सुशीला और बाबूलाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें