तातारपुर से चोरी बाइक मामले की जांच के दौरान मिले 8 मोटरसाइकिल, दो गिरफ्तार
तातारपुर से चोरी बाइक मामले की जांच के दौरान मिले 8 मोटरसाइकिल, दो गिरफ्तार
तातारपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व चोरी हुई बाइक के मामले में जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, तो एक के बाद एक कुल आठ चोरी की बाइकों को रिकवर किया गया. मामले में करीब चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में रख कर पूछताछ की गयी. जिसके बाद दो आरोपितों की गिरफ्तारी को दर्शाया गया. जिन आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी उनमें विष्णु कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं. उन्हें बुधवार की देर शाम कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया गया. जानकारी के अनुसार तातारपुर क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण कुमार साह की बाइक विगत सोमवार की देर रात उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी थी. मामले में थाना को शिकायत मिलने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को निकाला गया. फुटेज में चोरी कर रहे व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट था.
पूछताछ में आरोपित ने उगले सभी नाम, एक-एक कर मिले आठ बाइककुछ ही मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली. देर रात ही उसे उठा कर थाना लाया गया. गहन पूछताछ के दौरान आरोपित ने एक-एक कर उसके गिरोह के द्वारा चोरी की गयी बाइकों की जानकारी दी. साथ ही अपने गिरोह के सदस्यों की भी जानकारी दी. पुलिस ने चोरी हुई प्रवीण साह की बाइक सहित कुल आठ बाइकों की रिकवरी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कुछ बाइकों को चोरों द्वारा बेचे गये खरीदारों के पास से भी रिकवर किये जाने की जानकारी मिली है. मामले में पुलिस खरीदारों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के फिराक में है.
रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर से फिर बाइक चोरी
इशाकचक के बढ़ाई टोला निवासी पृथ्वी प्रसाद सिंह की बाइक विगत 29 नवंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर से चोरी हो गयी. उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. बता दें कि पिछले दो माह के भीतर रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर से करीब एक दर्जन बाइक चोरी के मामले प्रतिवेदित हो चुके हैं. लगातार चोरी हो रही बाइकों के बावजूद पुलिस उक्त इलाके में न तो पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर रही है और न ही निगरानी के लिए कोई ठोस व्यवस्था बना रही है. ऐसा तब है जब रजिस्ट्री ऑफिस एसएसपी कार्यालय और पुलिस ऑफिस से सटा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है