13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में सड़क हादसे में घायल दो सहोदर भाइयों की मौत

गोड्डा में सड़क हादसे में घायल दो सहोदर भाइयों की मौत

गोड्डा जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के समीप विगत 2 सितंबर को हुए सड़क हादसे में दो सहोदर घायल भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गोड्डा जिला के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के आमडांड़ रसटीकर हाउस के रहने वाले जोगेश्वर साह के पुत्र गुड्डू कुमार साह (34) और विनोद कुमार साह (25) हैं. घटना के बाद पहले घायलों को ठाकुर गंगटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों की स्थिति गंभीर बता उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर परिजनों ने रेफर किये जाने के बाद घायलाें को हवाई अड्डा के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार देर रात दोनों की स्थिति बिगड़ने के बाद निजी अस्पताल ने भी उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 3 बजे गुड्डू साह की मौत हो गयी, उसके एक घंटे बाद ही विनोद साह की भी मृत्यु हो गयी. शुक्रवार को बरारी पुलिस ने मृतकों के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तिलकामांझी क्षेत्र से दो बाइक चोरी, केस दर्जतिलकामांझी थाना में बाइक चोरी के दो और मामले दर्ज कराये गये हैं. इसमें गोराडीह स्थित सियागढ़ गांव के रहने वाले विनय कुमार उर्फ अरविंद मंडल की बाइक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 2 स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने से बुधवार को दिन में चोरी हो गयी. वहीं बुद्धुचक के कचहरिया गांव के रहने वाले सुमित कुमार की बाइक उनके शिवपुरी कॉलोनी स्थित किराये के मकान के बाहर से गुरुवार तड़के सुबह चोरी हो गयी. दोनों ही मामलों में तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया है.मोबाइल चोरी के संदेहियों को हिरासत में लियाइशाकचक थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व घर से हुए मोबाइल चोरी के मामलों में तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शुक्रवार को हिरासत में लिये जाने के बाद देर रात तक उनसे पूछताछ की जाती रही. मामले में पुलिस ने संदिग्धों की निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाकों में देर रात तक छापेमारी भी की है. थानाध्यक्ष ने शनिवार को मामले में हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी देने की बात कही. उक्त संदिग्धों से इलाके में विगत कुछ सप्ताह में हुए गृहभेदन के मामलों को लेकर भी पूछताछ की जाती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें