पारिवारिक बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच मारपीट, सात घायल

पारिवारिक बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच मारपीट, सात घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:24 PM

बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज रौशनचक लेन में रहने वाले दो भाई और उनके परिवार के लोग आपस में ही भिड़ गये. घटना में दोनों पक्षों की ओर से कुल 7 लोग घायल हो गये. जिसके बाद दोनों ही पक्ष घायल स्थिति में बबरगंज थाना पहुंचा. जहां इंज्यूरी रशीद लेकर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल चले गये. एक पक्ष की से जख्मी रोहित कुमार रौशन संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार दोपहर वह अपने चूड़ा मिल में थे. तभी उनका भाई वहां पहुंच कर उनपर हमला कर दिया. उक्त मामले को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षाें की ओर से केस दर्ज कराया जा चुका है. काली पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से उक्त मामले में कुछ दिन पूर्व बांड डाउन की कार्रवाई भी की गयी थी. थानाध्यक्ष एसआइ रवि शंकर ने बताया कि घटना संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई है. दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं. मामले को लेकर पूर्व में प्रशासनिक स्तर से भी कार्रवाई की गयी थी और मामले की जांच चल रही है. दोनों ही पक्षों को आवेदन देने काे कहा गया है. आवेदन दिये जाने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. विशेष अभियान में 14 गिरफ्तार, 46 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 14 अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 26 वारंट का निष्पादन किया है. जिसमें 30 जमानती, 14 गैर जमानती और 2 कुर्की वारंट शामिल हैं. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में पुलिस ने 2 लीटर देसी और 1.125 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. अवैध खनन को लेकर भारी मात्रा में छह बाइक पर लोड अवैध कोयला जब्त किया गया. यातायात नियमों को लेकर चलाये गये चेकिंग अभियान में उल्लंघनकारी चालकों से कुल 30 हजार 500 रुपये बतौर फाइन वसूला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version